GT vs DC IPL 2025 : गुजरात टाइटन्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने 41 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम शनिवार कोइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में आठ विकेट पर 203 रन बनाने में कामयाब रही।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 39 रन और आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने 37 रन का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) और करूण नायर (Karun Nair) ने 31-31 रन बनाए।
गुजरात टाइटन्स के लिए मोहम्मद सिराज, अरशद खान, ईशांत शर्मा और साई किशोर को एक एक विकेट लिया लेकिन राशिद खान को कोई विकेट नहीं मिला।
A screamer out of nowhere 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
🎥 Jos Buttler's one-handed grab gives Prasidh Krishna his well deserved 4th wicket 💙
Updates ▶️ https://t.co/skzhhRWvEt#TATAIPL | #GTvDC | @gujarat_titans pic.twitter.com/AKL5P4PRIm
गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
दिल्ली कैपिटल्स :
अभिषेक पोरेल का सिराज बो अरशद खान 18
करूण नायर का अरशद खान बो प्रसिद्ध कृष्णा 31
केएल राहुल पगबाधा बो प्रसिद्ध कृष्णा 28
अक्षर पटेल का बटलर बो प्रसिद्ध कृष्णा 39
ट्रिस्टन स्टब्स का प्रसिद्ध कृष्णा बो सिराज 31
आशुतोश शर्मा का सब बो साई किशोर 37
विप्रज निगम का बटलर बो प्रसिद्ध कृष्णा 00
डोनोवन फरेरा का साई किशोर बो ईशांत 01
मिचेल स्टार्क नाबाद 02
कुलदीप यादव नाबाद 04
अतिरिक्त : 12
कुल : 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन
विकेट पतन : 1-23, 2-58, 3-93, 4-146, 5-173, 6-173, 7-191, 8-199
गेंदबाजी :
मोहम्मद सिराज 4-0-47-1
अरशद खान 4-0-46-1
प्रसिद्ध कृष्णा 4-0-41-4
राशिद खान 4-0-38-0
ईशांत शर्मा 3-0-19-1
साई किशोर 1-0-9-1
You may also like
रामबन भूस्खलन पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई चिंता, कहा- 'बहुत बड़ा नुकसान, केंद्र करे मदद'
हैदराबाद स्टेडियम स्टैंड से अपना नाम हटाए जाने पर अजहरुद्दीन ने कहा, 'कभी-कभी मुझे क्रिकेट खेलने का अफसोस होता है'
बंगाल में अशांति पैदा करना है भाजपा का उद्देश्य : सुजॉय हाजरा
Army AFMS Medical Officer Salary 2025: Pay Structure, Allowances, and Career Growth Explained
मेष, वृष, मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ…