जॉस बटलर (97 नाबाद) और शरफ़ेन रदरफ़ोर्ड (43) के बीच 119 रन की रिकार्ड साझीदारी की मदद से गुजरात जायंट्स (जीटी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 35वें मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को सात विकेट से हरा दिया।
इस जीत के साथ सात मैचों में पांच जीत के साथ औसत रन रेट के आधार पर अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है वहीं दिल्ली भी इतने ही अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। जॉस बटलर और रदरफ़ोर्ड के बीच 119 रन की साझेदारी आईपीएल में तीसरे विकेट के लिए जीटी की तरफ़ सबसे बड़ी साझेदारी है, उन्होंने सुंदर और शुभमन गिल के 90 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आठ विकेट पर 203 रन बनाये थे जिसके जवाब में गुजरात ने विजय लक्ष्य 19.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। राहुल तेवतिया (11 नाबाद) की लगातार दो गेंदों में छक्का और चौका लगा कर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी।
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में कप्तान शुभमन गिल (7) का विकेट सस्ते में गिरने के बाद साई सुदर्शन (36) का साथ देने जॉस बटलर क्रीज पर आये। दोनो ने तेजी से रन बटोरते हुये 60 रन की बहुमूल्य साझीदारी कर टीम की नींव को मजबूत किया। सुदर्शन का विकेट आठवें ओवर में कुलदीप ने लिया। बाद में बटलर ने नये बल्लेबाज रदरफोर्ड के साथ मिलकर रनों की बारिश शुरु कर दी जिसे रोकने में दिल्ली के गेंदबाजों के पसीने छूट गये। रदरफोर्ड 19वें ओवर में मुकेश कुमार का शिकार बने। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिये 11 रन की दरकार थी जबकि बटलर को शतक के लिये मात्र तीन रन चाहिये थे।
कप्तान अक्षर पटेल ने अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क को गेंद यह सोचकर थमायी कि वह पिछले मैच का कारनामा दोहरा कर जीत दिलायेंगे मगर स्टार्क की पहली गेंद यार्कर बनने से चूकी और तेवतिया ने उसे हवा में उडाते हुये बाउंड्री के पार पहुंचा दिया और इसके साथ ही दिल्ली की जीत की उम्मीदें हवा हो गयीं। शतक से चूके बटलर ने अपनी मैच जिताऊ पारी के दौरान 54 गेंद खेल कर 11 चौके और चार छक्के लगाये।
इससे पहले दिल्ली ने पहले पॉवर प्ले का भरपूर इस्तेमाल करते हुये तेज शुरुआत की और 12 रन प्रति ओवर से भी अधिक गति से रन जुटाये। हालांकि इस बीच मेहमान टीम को अभिषेक पोरल (18) और कप्तान के एल राहुल (28) का विकेट गंवाना पड़ा। तेज शुरुआत के बाद मध्यक्रम ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निभाया और करुण नायर (31),कप्तान अक्षर पटेल (39),ट्रिस्टन स्टब्स (31) और आशुतोष शर्मा की तेज तर्राक पारियों ने गुजरात के गेंदबाजों को न सिर्फ हताश किया बल्कि चिलचिलाती धूप में क्षेत्ररक्षकों का भी पसीना निकाल दिया।
दिल्ली का स्कोर 220 से भी अधिक हो सकता था मगर गुजरात के गेंदबाजों ने पुछल्ले बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। पारी की आखिरी 14 गेंदो में सिर्फ 11 रन आये। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने स्पेल में 41 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट झटके वहीं मो सिराज,इशांत शर्मा,अरशद खान और साई किशोर ने एक एक विकेट निकाला।
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने पारी का आखिरी ओवर स्पिनर साई किशोर को दिया जिसमें उन्होने आशुतोष को बांधे रखा और ज़्यादा रन नहीं बनाने दिया। साथ ही प्रसिद्ध ने भी कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए चार विकेट निकाले। वहीं सिराज ने अपने पहले दो ओवरो में काफ़ी रन लुटाने के बाद अपने दूसरे स्पैल के दो ओवरों में सिर्फ़ 14 रन देकर एक विकेट लिया। साथ ही इशांत ने भी तीन ओवरों में सिर्फ़ 19 रन ख़र्च किया। (एजेंसी)
You may also like
रामबन भूस्खलन पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई चिंता, कहा- 'बहुत बड़ा नुकसान, केंद्र करे मदद'
हैदराबाद स्टेडियम स्टैंड से अपना नाम हटाए जाने पर अजहरुद्दीन ने कहा, 'कभी-कभी मुझे क्रिकेट खेलने का अफसोस होता है'
बंगाल में अशांति पैदा करना है भाजपा का उद्देश्य : सुजॉय हाजरा
Army AFMS Medical Officer Salary 2025: Pay Structure, Allowances, and Career Growth Explained
मेष, वृष, मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ…