मुरादाबाद। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिला स्तर पर नई कमेटी का गठन हो गया है। मौलाना अब्दुल खालिक को जिला अध्यक्ष का पद सौंपा गया है, जबकि मौलाना नफीस अहमद ठाकुरदारा को उपाध्यक्ष की कमान मिली है।
इस खास मौके पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां मौलाना खालिक और मौलाना नफीस अहमद ठाकुरदारा को सम्मानित किया गया। इल्यास प्रधान ने खुद इन दोनों को सम्मानित करते हुए कहा कि ये पद न सिर्फ जिम्मेदारी है, बल्कि समुदाय की उम्मीदों का बोझ भी है। मौलाना खालिक ने धन्यवाद देते हुए कहा कि वो इस पद पर रहकर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए और मेहनत करेंगे। वहीं, उपाध्यक्ष बने मौलाना नफीस अहमद ने कहा कि ठाकुरदारा जैसे इलाके से आकर ये जिम्मेदारी मिलना गर्व की बात है, और वो युवाओं को सही रास्ता दिखाने का काम तेज करेंगे।
You may also like
कोकराझार में एसएनआईडी पोलियो टीकाकरण पर दूसरी जिला टास्क फोर्स बैठक आयोजित
न्यायमूर्ति सौमेन सेन ने मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ
पीवीएल 2025: मुंबई मेटियर्स की लगातार तीसरी जीत, दिल्ली तूफान्स को 3-0 से किया पराजित
छत्तीसगढ़ में डेढ़ माह तक मनाया जाएगा करमा महोत्सव, जनजातीय परंपराओं की झलक बिखेरेंगे नर्तक दल
भाईचारे की भावना को बनाए रखने का प्रतीक है मुड़मा मेला : मंत्री