पानीपत, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत की जसबीर कॉलोनी, नूरवाला में एक शादीशुदा व्यक्ति ने देर रात कमरे पर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह शराब पीने का आदी थी। जिसको लेकर उसकी पत्नी और सास और उसके बीच झगड़ा होता रहता था।
इसी से परेशान होकर व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे फंदे पर लटका देख परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी।
शनिवार को यूपी के कासगंज निवासी सर्वेश ने बताया कि 35 वर्षीय मृतक बृजेश उसका भाई था। जो पानीपत में पिछले करीब 15 साल से रह रहा था। वह पानीपत में अपनी पत्नी ममता और दो बच्चे 10 साल की बेटी और चार साल के बेटे साथ रहता है। उनके साथ में उसकी सास भी रहती है।
जसबीर शराब पीता था। इसी बात को लेकर उसकी पत्नी ममता और सास अक्सर उससे झगड़ा करती थी। शुक्रवार शाम को फिर उसके साथ झगड़ा हुआ।
इसी बात से परेशान होकर उसने कमरे में कपड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन, शव लटका होने के तरीके से परिजनों ने हत्या की भी आशंका जताई है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि जसबीर एक बाल्टी पर बैठा मिला, उसके गले में फंदा लगा था। वहीं, परिजनों ने यह भी बताया कि बृजेश की पत्नी ममता की यह दूसरी शादी है।
पहले पति की भी मौत हो गई थी। ममता के किसी तीसरे के साथ अवैध संबंध का शक भी परिजनों ने जाहिर किया है। शनिवार को फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
मजेदार जोक्स: तेरे पास पैसे कहाँ से आए?
High Protein Diet : हाई प्रोटीन डाइट लेने से होंगे ये 7 बड़े फायदे, नंबर 5 है सबसे खास
रेस्टोरेंट संचालक से मजदूरी मांगने पर मजदूर को झूले से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
विदेशी ई–कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ मंडी में 11 अगस्त को होगा शंखनाद आंदोलन
नशे की रोकथाम को हिमाचल का सख्त कदम, जीएसटी में अलग ई-वे बिल की मांग