-गंगा द्वार पर गूंजा : सबका साथ हो, गंगा साफ हो
वाराणसी, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । गंगा तट की स्वच्छता को समर्पित एक पहल में गुरुवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर ‘नमामि गंगे’ अभियान के तहत जन चेतना की अलख जगाई गई। “गंगा की सफाई ही पूजा है” इस प्रेरणादायक संदेश के साथ सैकड़ों नागरिकों, पर्यटकों और स्वच्छता सेवकों ने गंगा तट पर श्रमदान करते हुए स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
ललिता घाट स्थित गंगा द्वार पर हुए आयोजन में प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रध्वज एवं स्वच्छता संदेश वाली तख्तियां लेकर गंगा स्वच्छता का आह्वान किया। घाट पर जमा कचरे और अपशिष्ट सामग्रियों को नगर निगम के सहयोग से विधिवत रूप से निस्तारित किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ल ने कहा, “गंगा केवल एक नदी नहीं, हमारी सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और जीवनदायिनी धरोहर है। उसकी सफाई ही सच्चे अर्थों में उसकी पूजा है। यह कार्य तभी सफल हो सकता है जब जनभागीदारी ईमानदारी से निभाई जाए।” इस जन जागरूकता अभियान में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ पर्यटक भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए। प्रमुख रूप से रामसागर, सुमन, मनोज सिंह, सुभाष यादव, नगर निगम कर्मचारी महेंद्र साहनी समेत अनेक लोगों ने गंगा की सेवा में श्रमदान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
रोहित पुरोहित ने प्रेग्नेंट पत्नी के लिए खरीदा नया घर
जैक्लीन फर्नांडीस को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, मनी लॉन्ड्रिंग केस में एफआईआर खारिज नहीं हुई
पुणे रेप केस मामले में आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारी : चित्रा वाघ
छत्तीसगढ़ : खेल और आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा ने की पीएम मोदी की तारीफ, नई खेल नीति का किया स्वागत
2047 तक विकसित भारत विजन में पीएम गतिशक्ति योजना निभाएगी अहम भूमिका : शांतनु ठाकुर