वाराणसी, 30 अप्रैल . याेगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बुधवार को सेवापुरी क्षेत्र के बेनीपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक फयाराम राजभर के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. मंत्री ने परिजनों को हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया और कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
उल्लेखनीय है कि सेवापुरी थाना क्षेत्र के बेनीपुर निवासी बिजली मिस्त्री फयाराम राजभर (50) 25 अप्रैल को अपने मित्र रईस पठान के साथ गांव के शिव मंदिर पर आयोजित भंडारे में प्रसाद लेने निकले थे, लेकिन रात तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने 28 अप्रैल को मिर्जामुराद थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लापता फयाराम का शव मंगलवार को मिर्जामुराद कुंडरिया गांव के एक पुराने कुएं से बरामद हुआ था. शव की स्थिति और घटनास्थल से बरामद खून से सनी लाठी के आधार पर परिजन इसे हत्या का मामला मान रहे हैं. मृतक फयाराम की पत्नी बचनी देवी ने पुलिस को बताया कि सूदखोरों से कर्ज के चलते उनके पति की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया. परिजनों ने कुंडरिया गांव के ग्राम प्रधान मोहित सिंह, उसके भाई सोहित सिंह, रईस खान, गदारु सिंह सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
सुकांत मजूमदार ने पीएम-यूएसएचए के तहत बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालयों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया
बीजिंग का श्वेतपत्र में दावा- कोविड-19 का वायरस चीन से पहले अमेरिका में उभरा
विष्णु का सुशासन कल्याणकारी, हर वर्ग के लिए कार्य कर रही सरकार : अरुण साव
जींद : एंबुलेस चालक पर हमले के विरोध में कर्मचारियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
यमुनानगर: पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना मानवीय दायित्व : श्याम सिंह राणा