कोलकाता, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके में स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में गुरुवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई. इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग आठ बजे अम्हर्स्ट स्ट्रीट के मकान संख्या 106/3 में स्थित दो मंजिला प्रिंटिंग प्रेस से धुआं निकलता देखा गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. खबर मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया.
दमकलकर्मियों ने साक्शन मशीन लगाकर अंदर जमा धुआं बाहर निकालने का प्रयास किया. हालांकि क्षेत्र घनी आबादी वाला होने के कारण आग तेजी से फैल गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान आसपास की कई दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं और कुछ सामान जलकर नष्ट हो गया. अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही आस-पास के मकानों से लोग बाहर निकल आए. दमकलकर्मी सीढ़ियों की मदद से इमारत के अंदर प्रवेश कर आग के स्रोत तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रेस के भीतर ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई.
फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. आग लगने के सटीक कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. दमकल विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
सार्वजनिक शौचालय के दरवाजे पर पीएम-सीएम की तस्वीर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, मौके पर पहुंचे DSP
Punjab Kings का बड़ा फैसला, IPL 2026 से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर को टीम के साथ जोड़ा
60 साल बाद मिला 91 साल का भाई, भाई दूज पर इससे बेहतरीन गिफ्ट कोई नहीं...रो पड़े सब
'तेजस्वी यादव का 'बैकग्राउंड' भ्रष्टाचार वाला', रविशंकर प्रसाद का महागठबंधन पर हमला
पटाखों के विवाद में बच्चों पर तेजाब फेंकने वाला आरोपित गिरफ्तार