सिरोही. पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने पिंडवाड़ा थाने की सफाई व्यवस्था और मुकदमों की पेंडेंसी पर असंतोष जताते हुए थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत को लाइन हाजिर कर दिया है.
sunday को उदयपुर से जोधपुर जाते समय डीजीपी शर्मा ने पिंडवाड़ा थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मालखाने और थाने परिसर की स्थिति देखी और मुकदमों से जुड़े दस्तावेजों की जांच की. निरीक्षण में पेंडेंसी सामने आने पर डीजीपी ने नाराजगी जताई और सीआई राजावत को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया.
राजावत की जगह मोरस चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह को कार्यभार सौंपा गया है. सिरोही एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान ने बताया कि डीजीपी शर्मा ने थाने का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
You may also like
जीएसटी दरें कम होने से मांग और खपत बढ़ेगी, रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे : अनिल कुमार
40-50 की उम्र पार कर चुके` बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
चाहे 40 साल पूराना ही सफ़ेद` दाग क्यों ना हो, ये अद्भुत सप्त तेल उम्मीद की आखिरी किरण है, जरूर पढ़े और शेयर करे
इन्वेस्टर डॉली खन्ना इस स्टॉक से छाप रही है मोटा रिटर्न; 6 महीने में मिला 105% का मल्टीबैगर रिटर्न
सत्ता से हटने के 14 दिन बाद सार्वजनिक रूप से दिखे केपी ओली