काेटा, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian रेलवे दिव्यांग यात्रियों को सुलभ, सुरक्षित और किफायती यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है. इसी दिशा में पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल द्वारा भी दिव्यांगजन यात्रियों को मुख्यधारा से जोड़ने तथा उन्हें रेल यात्रा में अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान अप्रैल से अब तक कोटा मंडल द्वारा कुल 616 दिव्यांग रियायत कार्ड जारी किए जा चुके हैं. वहीं, सितंबर माह में ही 110 कार्ड जारी किए गए हैं. यह पहल दिव्यांगजनों के लिए रेलवे यात्रा को और अधिक सहज, सम्मानजनक एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
दिव्यांग सेल प्रभारी- जयराम मीणा के अनुसार, Indian रेलवे द्वारा दृष्टिहीन, मानसिक रूप से अस्वस्थ, श्रवण एवं वाणी बाधित तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग (ऑर्थोपेडिकली हैंडिकैप्ड) यात्रियों को 25% से 75% तक किराये में विशेष छूट प्रदान की जाती है.
पूर्व में इन चारों श्रेणियों के लिए एक ही प्रारूप (फॉर्म) का उपयोग किया जाता था, परंतु वर्ष 2025 से रेलवे ने दृष्टिहीन यात्रियों के लिए अलग प्रारूप (एनेक्सचर-1) तथा अन्य श्रेणियों के लिए अलग प्रारूप (एनेक्सचर-2) जारी किया है. विशेष रूप से दृष्टिहीनता की 90% या उससे अधिक स्तर पर भी रियायत का प्रावधान किया गया है, जो दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है.
इसके अतिरिक्त, यदि दिव्यांग यात्री के साथ कोई सहयोगी (एस्कॉर्ट) यात्रा करता है, तो उसे भी समान रियायत प्राप्त होती है. जारी किए गए रियायत कार्ड की जानकारी रेलवे के सॉफ़्टवेयर में अपडेट कर दी जाती है, जिससे टिकट बुकिंग के समय कार्ड की फोटो कॉपी प्रस्तुत कर आसानी से छूट का लाभ लिया जा सकता है. यह सुविधा ई-टिकट बुकिंग के दौरान भी उपलब्ध है.
कोटा मंडल का यह प्रयास भविष्य में और अधिक दिव्यांगजनों तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए जारी रहेगा, जिससे “सबका साथ, सबका विकास” की भावना और अधिक सशक्त हो सके.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
बिहार में एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगा: मनन कुमार मिश्रा
विदेशी निवेशकों की वापसी, अक्टूबर में अब तक 3,300 करोड़ रुपए से अधिक निवेश किए
सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में हल्की बारिश के आसार
Deepti Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, India Women's के लिए ODI में सिर्फ Jhulan Goswami ही कर सकी हैं ये कारनामा
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी` फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस