सिलीगुड़ी, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल से बिहार में शराब की तस्करी करने वाले कई तस्कर गिरोह सक्रिय है। बिहार में शराब तस्करी का एक रास्ता खोरीबाड़ी में बंगाल-बिहार सीमा पर चक्कामारी बॉर्डर है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने देर रात एक लग्जरी चार पहिया वाहन से बिहार में शराब की तस्करी की योजना को नाकाम कर दिया। पुलिस ने वाहन से लाखों की शराब की बोतलें जब्त की है। हालांकि वाहन चालक फरार हो गए है।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिहार जाने वाले खोरीबाड़ी-भालुगाड़ा राज्य राजमार्ग पर अभियान चलाकर एक चार पहिया वाहन को रोक कर तलाशी ली। तलाशी शुरू होते ही चालक फरार हो गया। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी से बिहार में शराब की तस्करी करने की योजना थी। बाद में पुलिस ने वाहन को जब्त कर थाने लाया आया। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
कहीं भी, कभी भी आ जाती है गैस या फार्ट? जानिए इसकी असली वजह और पेट को बिल्कुल शांत करने का आयुर्वेदिक तरीकाˏ
उदयपुर में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
आज का मेष राशिफल, 24 जुलाई 2025 : सुख भाव में चंद्रमा का गोचर आज लाभदायक होगा
नंदी के कान में ऐसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना, जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फलˏ
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा हूं, फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होशˏ