-भारत रत्न लता मंगेशकर ने अपने स्वरों से Indian संगीत को दी नई ऊंचाइयां : Chief Minister डॉ यादव
इंदौर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर शहर की सांस्कृतिक धरती पर sunday देर शाम आयोजित गीत-संगीत के अद्भुत, भव्य एवं गरिमामय समारोह में Chief Minister डॉ मोहन यादव ने सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक सोनू निगम को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान से विभूषित किया. यह आयोजन संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन इंदौर के सहयोग से हुआ.
Chief Minister डॉ मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि भारत रत्न लता मंगेशकर ने अपने स्वर से Indian संगीत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. उनके नाम पर दिया जाने वाला यह सम्मान अद्वितीय है. यह उन कलाकारों के योगदान को नमन है, जिन्होंने गीत-संगीत के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने कहा कि आज हम विश्व प्रसिद्ध गायक सोनू निगम को सम्मानित कर गौरवान्वित हो रहे हैं. सोनू निगम के आने से ऐसा लग रहा है, जैसे अमावस की रात में पूनम का चांद आया है. उन्होंने कहा कि आज हम गर्वित है कि संगीत की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. इंदौर की संगीत परंपरा अद्वितीय है.
इस अवसर पर अपने सम्मान के प्रत्युत्तर में पार्श्व गायक सोनू निगम ने भावुक स्वर में कहा कि लता जी हमारे लिए केवल प्रेरणा नहीं, बल्कि संगीत की जीती-जागती परंपरा रही हैं. इस सम्मान को पाकर मैं स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं. यह क्षण मेरे जीवन के सबसे खास पलों में से एक है. उन्होंने कहा कि जिस लता मंगेशकर अलंकरण समारोह में प्रस्तुति देने के लिए मैं 30 वर्ष पूर्व इंदौर आया था, उसी सम्मान समारोह में मुझे आज यह सम्मान मिलना बेहद गौरव का पल है.
समारोह के प्रारंभ में इंदौर संभागायुक्त डॉ सुदाम खाड़े ने स्वागत उद्बोधन कहा कि आज का दिन हमारे लिए अत्यंत गौरव का है, क्योंकि संगीत जगत की महान हस्ती भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्म दिवस है और उसी दिन हम यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान संगीत जगत में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. लता जी के नाम पर सम्मान प्रदान करना Madhya Pradesh के लिए गर्व की बात है. लता जी ने Indian संस्कृति और संगीत को विश्व स्तर पर स्थापित किया है.
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्कृति संचालक एसपी नामदेव ने प्रशस्ति पत्र का वाचन किया. Chief Minister डॉ मोहन यादव द्वारा समारोह में वर्ष 2025 का राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान सुप्रतिष्ठित पार्श्व गायक सोनू निगम (मुंबई) को प्रदान किया गया. अलंकरण के पश्चात संगीत संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें लोकप्रिय पार्श्व गायक अंकित तिवारी एवं उनके दल ने एक से बढ़कर एक मधुर प्रस्तुतियां दीं और श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया.
कार्यक्रम में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, विधायकगण महेन्द्र हार्डिया, उषा ठाकुर, मालिनी गौड़, मधु वर्मा तथा गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक जीतू जिराती, सुमित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं संगीत प्रेमी उपस्थित रहे.
——————-
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Entertainment News- साउथ सुपरस्टार विजय थलपति के इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स है, आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स
Navratri Special- नवमी पर कन्याओं को प्रसाद में दे ये उपहार, जानिए कहां से खरीदें
Health Tips- हाई कोलेस्ट्रॉल से ग्रसित लोगो को भूलकर भी नही पीनी चाहिए ये चीज, जानिए इनके बारे में
मुंबई : चलती ट्रेन में स्टंटबाजी और छेड़छाड़ करने वाला युवक बोरीवली जीआरपी ने किया गिरफ्तार
गाजा में युद्ध खत्म करने के लिए हमास को मिला ट्रंप का प्रस्ताव, अरब देशों ने किया स्वागत