फिरोजाबाद, 6 मई . जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ सिविल लाइन स्थित ऑडिटोरियम और ग्लास म्यूजियम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी नृपेन्द्र भी मौजूद रहें.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी यहां पर चल रहे कार्य की धीमी प्रगति से अन्यंत नाराज दिखें. जिलाधिकारी को असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर (ए0पी0एम0) अनीश सिंह ने अवगत कराया कि अभी 40 प्रतिशत के आस-पास कार्य हुआ है, जिलाधिकारी ने कहा कि यहां की स्थिति देखकर लग रहा है, कि यहां पर केवल 25 प्रतिशत कार्य हुआ है, जिलाधिकारी ने सख्त शब्दों में निर्देंशित किया कि पूरा प्रोजेक्ट किसी भी हालत मेें दिसम्बर 25 तक पूर्ण होना चाहिए, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें.
जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि मजदूरों की संख्या तीन गुना बढ़ायी जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि यदि सरकार समय से आपके द्वारा कराये गये कार्याें का पैसा दे रही है तो काम में देरी क्यों, तीन दिनों के अन्दर मजदूरों की संख्या बढ़ायें अन्यथा कार्यवाही होगी. साथ ही साथ कार्याें का निरीक्षण थर्ड पार्टी से अवश्य करायें, जिससे कार्य की गुणवत्ता के सम्बन्ध में सही जानकारी मिल सके. इसके साथ ही साथ इसमें लगने वाले मेटेरियल का सैम्पल नियमित भेजें जिससे गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग इसके निर्माण में हो. जनपद की यह एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
/ कौशल राठौड़
You may also like
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT Scan', तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी फटी रह गई… ˠ
पाकिस्तान अपने ही मकड़जाल में फंस चुका है, अब बर्बाद हो जाएगा : सपा सांसद अवधेश प्रसाद
बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ टीम के साथ नोएडा पुलिस ने की सुरक्षा ड्रिल
Health Tips: सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं भीगे हुए अंजीर, जान लें आप
Operation Sindoor: पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद रद्द की तीन देशों की यात्रा, ये बड़ा कारण आया सामने