जामताडा, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने दीपावली और छठ पर्व के पावन अवसर पर जामताडा के करमाटांड़ और नारायणपुर प्रखंड में 8.1 किलोमीटर की दो सड़कों का शिलान्यास किया.
इनमें करमाटांड़ प्रखंड (रिंगो-चिंगो मोहनपुर मुख्य पथ) रतनुडीह से गुणीडीह आदिवासी टोला तक कुल 3.6 किमी लंबाई और नारायणपुर प्रखंड के नावाटांड़ जंगलपुर मुख्य पथ से खरयोडीह आदिवासी ग्राम होते हुए एकसिंघा मुख्य पथ तक 4.5 किमी शामिल है.
मौके पर मंत्री ने कहा कि दोनों सड़कों की मांग आदिवासी समाज और क्षेत्रीय ग्रामीणों की ओर से लंबे समय से की जा रही थी. मंत्री ने कहा कि इस सड़क क्षेत्र के आदिवासी, मूलवासी, अल्पसंख्यक और मंडल समाज के लोगों को काफी सुविधा होगी.
मंत्री ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने आदिवासी समाज को हमेशा विकास से वंचित रखा. उन्होंने कहा कि विधायक बनने के उन्होंने लोगों से वादा किया था कि जहां-जहां विकास की रोशनी नहीं पहुंची है वहां वे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं पहुंचाएंगे.
मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार हर समाज के विकास और अधिकार की बात करती है.
मौके पर बड़ी संख्या में आदिवासी समाज, ग्रामीण प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, पार्टी के कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
बस में छूटा लड़की का स्मार्टफोन... दूर पहाड़ पर मिली एक के बाद 8 लाशें! OTT पर ये फिल्म देख सिहर उठेंगे आप
चीन के नए स्टील्थ ड्रोन की पहली उड़ान से हलचल, क्या ड्रैगन ने बना लिया बिना पायलट का बॉम्बर? अमेरिका-भारत की बढ़ी टेंशन
छठ पर्व के मौके पर बिजली व्यवस्था नहीं हो बाधित... मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को दिया निर्देश
कल का मौसम 23 अक्टूबर 2025: दिल्ली-NCR में छाएंगे बादल, यूपी में बारिश के आसार, हिमाचल में बर्फबारी की आशंका... पढ़ें अपडेट्स
बिहार के इस ज़िले में 'चमत्कारी फल' ने बदली ज़िंदगियां, पर किसानों को अब भी है ये मलाल