नई दिल्ली, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण पूर्वी जिले के सनलाइट कॉलोनी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात 21 वर्षीय युवक ने यमुना पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक की तलाश में एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें लगातार जुटी हुई हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है।
दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी डॉ. हेमंत तिवारी के अनुसार, रात करीब 11:22 बजे थाना सनलाइट कॉलोनी में पीसीआर कॉल सूचना मिली कि एक युवक ने डीएनडी फ्लाईओवर के पास वीडियो कॉल के दौरान यमुना पुल से छलांग लगा दी है। सूचना मिलते ही पुलिस व पीसीआर वैन मौके पर पहुंची। पुल पर एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद हुए।
कॉल करने वाली युवती सुमन ने बताया कि पीड़ित युवक ऋतिक (21) उसका भाई है, जो पिछले कुछ महीनों से उसके साथ करोल बाग स्थित मकान में रह रहा था और नौकरी की तलाश कर रहा था। ऋतिक का कुछ समय से अपनी प्रेमिका से विवाद चल रहा था और वह पिछले 2-3 महीने से अवसाद में था। रविवार रात बहन से वीडियो कॉल पर बहस के दौरान उसने अचानक पुल से कूदकर जान देने का प्रयास किया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने एनडीआरएफ, दमकल और डीडीएमए को मौके पर बुलाया। लगभग 15-20 मिनट में मोटरबोट टीम ने यमुना नदी में खोज शुरू कर दी। पूरी रात चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद युवक का कोई सुराग नहीं लगा है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान आपका दिमागˈ न हिला तो कहना
पत्नी से बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकलˈ गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इस जगह रख दे 1ˈ रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
रांची में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की, पुलिस ने 8 घंटे में किया खुलासा
राजस्थान में पोते द्वारा दादा की हत्या का चौंकाने वाला मामला