मीरजापुर, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) . मड़िहान थाना क्षेत्र के पिपराव गांव के हर्दिकला जंगल में Monday शाम लगभग पांच बजे 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हाल में बरगद के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से लटका पाया गया. यह दृश्य देखते ही चरवाहों में हड़कंप मच गया.
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने प्रधान मुन्ना यादव को दी. प्रधान की सूचना पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मृतक सूरज, पिपराव गांव निवासी सियाराम का पुत्र था. चर्चा है कि सूरज की एक वर्ष पूर्व गांव के दूसरे मजरे में शादी हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी में अनबन के चलते पत्नी मायके में रह रही थी, जिससे सूरज परेशान रहता था. सूरज का पिता परिवार के भरण-पोषण के लिए बाहर काम करता है.
थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्ट पता चलेगा और यदि आवश्यक हुआ तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई शुरू, चार जिलों से हुई वापसी, हल्की बारिश का दौर रहेगा जारी
Volodymyr Zelensky: UNGA में जेलेंस्की का बड़ा बयान, पुतिन को नहीं रोका तो दूसरे देशों पर भी होगा हमला
बडा खुलासाः अचानक नहीं भड़की लेह-लद्दाख की हिंसा, प्लानिंग के साथ साजिश, अफसरों ने बताया कैसे
भारतीय खिलाड़ियों ने सुपर 4 में टपकाए 9 कैच तो भड़के वरुण चक्रवर्ती, कहा- रिंग ऑफ फायर के चलते..
इन बर्तनों में भूलकर भी ना` उबाले दूध वरना शरीर में बन जाएगा जहर