जयपुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan में मौसम का मिजाज अब धीरे-धीरे सर्दी की ओर बढ़ने लगा है. उत्तर से चल रही हवाओं के कारण राज्य के अधिकांश इलाकों में सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है. Saturday को कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ. वहीं दिन में आसमान साफ रहने से धूप के चलते हल्की गर्माहट बनी रही.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार फिलहाल उत्तरी हवाएं सक्रिय हैं, जिससे रात के तापमान में गिरावट जारी है. जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, अलवर और चूरू में रात के समय हल्की सर्द हवाएं चलने लगी हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अगले सप्ताह से हवाओं की रफ्तार में कमी आएगी और तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे सर्दी का असर फिलहाल थोड़ा कम होगा.
Saturday को राज्य में सबसे ठंडी रात उदयपुर में दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा. नागौर, सीकर, पिलानी और प्रतापगढ़ में भी पारा 17 डिग्री के आसपास पहुंच गया. जयपुर में न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री, जबकि श्रीगंगानगर और करौली में करीब 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन के तापमान में भी मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.8 डिग्री दर्ज हुआ. जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर और जोधपुर में भी पारा 33 से 35 डिग्री के बीच रहा. वहीं, जयपुर, कोटा, बारां और दौसा में तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ.
मौसम विभाग के अनुसार हाल ही में हुई बारिश के बाद वातावरण में नमी और उत्तर-पूर्वी हवाओं के कारण राज्य का तापमान सामान्य से 2 से 7 डिग्री तक नीचे चल रहा है. शुष्क मौसम के बीच रात के समय पारा गिरने से ठंड का असर साफ महसूस किया जा रहा है. अनुमान है कि इस बार सर्दी का मौसम सामान्य से थोड़ा पहले दस्तक दे सकता है. नवंबर-दिसंबर में मावठ (ठंडी बूंदाबांदी) और शीतलहर के दौर तेज होने की संभावना जताई जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
आंध्र प्रदेश : मुख्यमंत्री ने नकली शराब मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया
शुगर इंडस्ट्री को मिलेगा टेक्नोलॉजी का सहारा, अजित पवार ने बताया भविष्य का प्लान
भारत-अफगानिस्तान मित्रता से बौखलाया पाकिस्तान : आनंद दुबे
11 नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट हॉस्पिटल` भी हैरान लोग बोले- आखिर चल क्या रहा है
नितिन गडकरी सोमवार को पुडुचेरी में 2 हजार करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे