श्रीनगर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि समग्र कृषि विकास कार्यक्रम (एचएडीपी) से 13 लाख किसान परिवारों की आय में सुधार हो रहा है।
एसकेयूएएसटी-कश्मीर के 6वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि एसकेयूएएसटी-कश्मीर ने कश्मीर में एचएडीपी योजना को सफल बनाने के लिए काफी प्रयास किए हैं। उपराज्यपाल सिन्हा ने आगे कहा कि कश्मीर में एचएडीपी से 13 लाख किसान परिवारों की आय में सुधार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे भारत में एचएडीपी को कृषि उद्योग में रोल मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत के सबसे बड़े कृषि क्षेत्रों में से एक है और पिछले कुछ वर्षों में यहां के किसानों ने कृषि और संबद्ध क्षेत्र रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल किया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
एकनाथ शिंदे के 'जय महाराष्ट्र, जय गुजरात' नारे पर सीएम फडणवीस की सफाई, बोले- 'हम सारे लोग भारतीय हैं'
बिहार में एसआईआर अभियान : 1.5 करोड़ घरों में बीएलओ का पहला दौरा पूरा
पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर खत्म : रुद्रनील घोष
वीवीएस लक्ष्मण की वजह से शुभमन गिल का दोहरा शतक देख पाई भारत की अंडर-19 टीम
दिल्ली वालों को मिलेगी राहत! मानसून एक्सप्रेस धड़धड़ाएगी अगले 48 घंटे में, अलर्ट जारी