ओलंपिक स्टेडियम में रोमांचक भिड़ंत, यामाल ने रचा इतिहास, समर का आत्मघाती गोल बना बराबरी का कारण
बार्सिलोना, 1 मई . चैंपियंस लीग 2024-25 के सेमीफाइनल के पहले चरण में बुधवार को बार्सिलोना और इंटर मिलान के बीच खेले गए मुकाबले में फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. इंटर मिलान जहां दो बार बढ़त लेने में कामयाब रही, वहीं बार्सिलोना ने दोनों बार शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 3-3 की बराबरी पर खत्म किया. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में युवा लमिन यामाल ने एक ऐतिहासिक गोल दागा और दो बार गेंद को बार पर भी मारा.
30वें सेकंड में थुराम का रिकॉर्ड गोल, डम्फ्रीज ने दागा दूसरा
मैच की शुरुआत ही धमाकेदार रही. इंटर मिलान के मार्कस थुराम ने मुकाबले की शुरुआत के महज 30वें सेकंड में शानदार बैकहील गोल दागते हुए चैंपियंस लीग सेमीफाइनल इतिहास का सबसे तेज गोल कर डाला. इसके बाद डेंजल डम्फ्रीज ने कॉर्नर से मिले मौके को हवा में छलांग लगाकर गोल में तब्दील किया और इंटर को 2-0 की मजबूत बढ़त दिला दी.
यामाल की मैजिकल वापसी, सबसे युवा सेमीफाइनल स्कोरर बने
हालांकि बार्सिलोना ने हार नहीं मानी. टीम के 16 वर्षीय स्टार यामाल ने अपने 100वें क्लब मैच में शानदार एकल प्रयास से गोल दागा और टीम को वापसी की राह दिखाई. यह गोल उन्हें चैंपियंस लीग सेमीफाइनल में स्कोर करने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बना गया. यामाल ने थुराम को पीछे छोड़ा, मखितारियन को छकाया और फिर बाएं पोस्ट से गेंद को गोल में डाला.
टोरेस ने किया स्कोर 2-2, इंटर ने फिर ली बढ़त
पहले हाफ के 38वें मिनट में पे़ड्री के पास पर रफिन्हा ने हेड से बॉल फॉरवर्ड की और फेरान टोरेस ने पास पर रिएक्ट करते हुए क्लोज रेंज से गोल किया. स्कोर 2-2 हो गया. हालांकि, दूसरे हाफ में डम्फ्रीज ने एक बार फिर हेडर से गेंद डाली, जो ओल्मो से लगकर गोल में चली गई और इंटर को तीसरी बार बढ़त मिली.
सोमर का आत्मघाती गोल, बार्सिलोना ने फिर की बराबरी
इंटर की बढ़त ज्यादा देर नहीं टिक पाई. यामाल के कॉर्नर को रफिन्हा ने बॉक्स के किनारे से ताकतवर शॉट मारा, जो क्रॉसबार से लगकर गोलकीपर सोमर के सिर पर टकराया और गोल में चला गया. यह आत्मघाती गोल स्कोर 3-3 कर गया.
अब फैसला अगले मंगलवार को मिलान में
मुकाबले के अंतिम मिनटों में यामाल ने फिर एक बेहतरीन शॉट मारा जो क्रॉसबार से टकरा गया. अंततः मुकाबला ड्रॉ रहा. अब इस रोमांचक टाई का दूसरा चरण अगले मंगलवार को मिलान में खेला जाएगा, जहां विजेता 31 मई को म्यूनिख में होने वाले फाइनल में पेरिस सेंट-जर्मेन या आर्सेनल से भिड़ेगा.
—————
दुबे
You may also like
जयपुर में जवाहर कला केंद्र पर जूनियर समर कैंप का शुभारंभ
Mobile Offer : भारत में iPhone 16 की कीमत घटकर हुई 69,500 रुपये,आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स का लाभ उठाएं
How to stay safe and informed during a war (or a war-like situation)?
बिहार के इन 14 जिलों में भयंकर बारिश मचाएगी तबाही, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
टॉम क्रूज़ की फिल्म 'Mission: Impossible – The Final Reckoning' का भारत में रिलीज़ डेट