पूर्वी सिंहभूम, 25 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित रुहीडीह के आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत सीएचओ ज्योति कुमारी की निर्मम हत्या के बाद स्वास्थ्य महकमे में आक्रोश है. घटना के विरोध में शुक्रवार को जिले भर की सीएचओ सड़क पर उतर आईं.
बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की. इससे पहले, इन स्वास्थ्यकर्मियों ने आमबगान से उपायुक्त कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला. मार्च के दौरान प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर आरोपिताें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
स्वास्थ्यकर्मियों का कहना था कि इस घटना ने पूरे स्वास्थ्य महकमे को झकझोर कर रख दिया है. जब एक महिला स्वास्थ्यकर्मी अपने कार्यस्थल पर भी सुरक्षित नहीं रह सकती, तो ऐसे में काम करना बहुत मुश्किल है. उन्होंने जिला प्रशासन से यह भी मांग किया कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें सख्त सजा दी जाए. साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सीएचओ की सुरक्षा सुनिश्चित हो.
उल्ले्खनीय है कि 18 अप्रैल को एमजीएम थाना क्षेत्र के रुहीडीह स्थित आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित सीएचओ ज्योति कुमारी पर सिर पर कुदाल से हमला किया गया था. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने उनकी हत्या के सिलसिले में उनके पति डॉ विजय मोहन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से कुदाल भी बरामद किया है, लेकिन अब तक हत्या के कारणों और मुख्य आरोपित की पहचान नहीं हो पाई है. सीएचओ संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई और उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे उग्र आंदोलन का सहारा लेंगी.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
भारत क्या सिंधु और बाक़ी नदियों का पानी पाकिस्तान में बहने से रोक सकता है?
महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की
NASA's Oldest Active Astronaut Donald Pettit Lands on 70th Birthday with Crewmates
पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान के भारत-पाक बॉर्डर पर हाई अलर्ट, भारतीय जवान 24 घंटे कर रहे निगरानी
मुस्लिम महिलाओं का हलाला: क्यों न चाहते हुए सोना पड़ता है गैर मर्द के साथ? जाने समाज का गंदा सच ⤙