बागपत, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । काेतवाली क्षेत्र में बागपत-बाघू सम्पर्क मार्ग स्थित गन्ने के खेत में दूध व्यापारी विपिन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
ग्राम संतोषपुर निवासी 35 वर्षीय विपिन दूध का व्यापार करते थे। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे गन्ने के खेत में उनका शव मिला है। सूचना पाकर एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटनास्थल पर एक कारतूस का खोखा व दो जोड़ी चप्पल मिली है।
परिजनाे के मुताबिक, सोमवार देर शाम करीब साढे छह बजे गांव से दूध लेकर बागपत सप्लाई करने गए थे, लेकिन वापस घर नहीं लौटे। इंतजार करने पर परिजनाें ने उनका पता करने का प्रयास किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे बागपत-बाघू संपर्क मार्ग स्थित गन्ने के खेत में उनका शव मिला। खेत स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। उनके शरीर पर गाेली मिली है।
एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में सामने आया कि घटना रंजिश में हुई है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है। घटना का शीघ्र राजफाश किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी
You may also like
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गोल्डमैन सैक्स के वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त
झामुमो अपनी असफलता छिपाने के लिए केंद्र पर अनर्गल आरोप लगा रही : प्रतुल
कांग्रेस के नए जिला और महानगर पदाधिकारियों ने संभाला पदभार, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिलाई शपथ
जनता दर्शन में पहुंची विधवा के बच्चों का डीएम ने स्कूल में कराया दाखिला, परिवार को दी मूलभूत सुविधाएं
सीएसजेएमयू की छात्रा अंशिका ने भरी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान, एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में हुआ चयन