कोलकाता, 30 अप्रैल . मध्य कोलकाता के मदन मोहन बर्मन स्ट्रीट स्थित एक छह मंजिला होटल में मंगलवार रात लगी भीषण आग में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार सुबह तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा, लेकिन इस घटना ने अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. प्रारंभिक जांच में होटल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आई है, वहीं होटल का मालिक आग लगने के बाद से फरार बताया जा रहा है.
मौके पर मौजूद राज्य अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने को बताया कि होटल में न तो पर्याप्त अग्निशमन उपकरण थे, न ही वेंटिलेशन की समुचित व्यवस्था. साथ ही, होटल में आने-जाने के लिए केवल एक ही रास्ता था, जिससे बचाव कार्य में भारी कठिनाई आई. एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से 13 की मौत आग में झुलसने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई. एक अन्य व्यक्ति ने घबराकर नीचे कूदने की कोशिश में जान गंवा दी. होटल के भीतर पर्याप्त वेंटिलेशन नहीं था, जिससे धुएं का जमाव बढ़ता गया और लोग समय रहते बाहर नहीं निकल सके. होटल में ठहरे मेहमानों ने भी पुष्टि की कि पूरी इमारत में केवल एक ही प्रवेश और निकास द्वार था. एक चश्मदीद ने कहा, “अगर एक और निकास मार्ग होता तो शायद कुछ और जानें बचाई जा सकती थीं.” इसके अलावा होटल में आग बुझाने के लिए पाइप लाइन तो मौजूद थी, लेकिन आपात स्थिति में इस्तेमाल के लिए रिज़र्व पानी उपलब्ध नहीं था. यदि पानी मौजूद होता तो आग के फैलने से पहले भीतर मौजूद लोग प्राथमिक स्तर पर आग पर काबू पा सकते थे.
राज्य अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया और होटल प्रबंधन की लापरवाही स्वीकार की. उन्होंने कहा कि पूरे भवन में आपात स्थिति से निपटने के कोई इंतज़ाम नहीं थे. हर तरफ कांच की दीवारें थीं, जिससे वेंटिलेशन और स्मोक एग्ज़ॉस्ट की कोई सुविधा नहीं थी. कई जगह फायर फाइटर्स को कांच तोड़कर आग के स्रोत तक पहुंचना पड़ा. होटल प्रबंधन के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. कोलकाता पुलिस के मुताबिक अग्निकांड सिर्फ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि लापरवाही और नियमों के उल्लंघन का गंभीर उदाहरण है, जिसने कई ज़िंदगियां लील लीं.
प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.
/ ओम पराशर
You may also like
नेट्स में धोनी ने किया बल्ले से वार, पंजाब के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लिए हैं तैयार
PM Ayushman Yojana: गरीब होने पर भी इन लोगों को नहीं मिलता है योजना का लाभ, ये है कारण
Royal Enfield Himalayan 450: The Adventure Touring Beast Raising the Bar in Its Segment
IPL 2025: KKR की जीत के बाद अनुकूल रॉय ने कहा- सीनियर खिलाड़ियों से मिली भरपूर मदद
Pension बड़ी खुशखबरी अक्टूबर महीने की विधवा दिव्यांग वृद्धावस्था पेंशन 4500 रुपए जारी हो गए 〥