पौड़ी गढ़वाल, 1 जून . राजमती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिमली के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की तालियां बटोरी.
रविवार को विद्यालय के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने छात्रों को उत्साहबर्धन करते हुए कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यालयों के छात्र पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं विधायक राजकुमार पोरी ने विद्यालय प्रबंधन के कार्य की सराहना की.
समारोह में पूर्व छात्र व आचार्य भी पहुंचे. वहीं छात्र-छात्राओं ने माधो सिंह भंडारी पर आधारित नृत्य नाटक के मंचन की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली, कुमाउंनी, गुजराती, नेपाली आदि पर नाटक प्रस्तुति दी.
इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, अनूप देवरानी, यशोदा नेगी, कुसुम नेगी, नीलम जुयाल, ललित चिटकारिया आदि मौजूद रहे.
/ कर्ण सिंह
You may also like
भारत की खोती लिपियों को बचाती एक किशोरी – लिंग्वाक्वेस्ट ऐप से सीखेंगे बच्चे पुरानी लिपियां
नौ जुलाई को 25 करोड़ कर्मचारी करेंगे देशव्यापी हड़ताल
भारत में पर्यटन की खपत बढ़ने से भविष्य 'बहुत मजबूत और उज्ज्वल' : चंद्रशेखरन
भूस्खलन के बाद खालसर-श्योक बेल्ट पर फंसे दो नागरिकों को बीआरटीएफ ने बचाया
राज्य स्तरीय ब्रेंच प्रेस क्लासिक पुरुष आमंत्रण प्रतियोगिता में आएंगे प्रदेशभर के खिलाड़ी, ट्राफियों-मैडल्स का किया लोकार्पण