Next Story
Newszop

सीएम के निर्देश के बाद जीडीए एक्टिव:शुरू की इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की अडचन दूर करने की कवायद

Send Push

– जीडीए उपाध्यक्ष ने बीसीसीआई के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

गाजियाबाद, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश की राजधानी दिल्ली सीमा से लगे गाजियाबाद में बीसीसीआई के सहयोग से प्रस्तावित इंटरनेशनल के क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में आ रही अडचनों को दूर करने की कवायद जीडीए ने शुरू कर दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों के बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने शनिवार को बीसीसीआई के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उपाध्यक्ष ने यह जानकारी ली प्राधिकरण स्तर से क्या किया जाना है। बैठक में गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिशन के चेयरमैन और यूपीसीए की ओर से नियुक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के कन्वीनर राकेश मिश्रा ने

प्राधिकरण उपाध्यक्ष को अवगत कराया कि प्रथम चरण में प्राधिकरण के द्वारा 33 एकड भूमि बीसीसीआई को उपलब्ध करायी गई थीं, इसमें अभी तक पूरी भूमि का बैनामा नही हो पाया है।

बैठक में यूपीसीए के

पदाधिकारियों का भी पक्ष सुना गया। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि भू उपयोग परिवर्तन प्राधिकरण द्वारा किया जाना है। प्राधिकरण के मुख्य नगर नियोजक के द्वारा अवगत कराया गया कि सौ फीसद भूमि का स्वामित्व होना चाहिए। तभी नियमानुसार भू उपयोग किया जाना संभव है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि कब कब कितनी भूमि परचेज की गई, इसका विवरण तैयार किया जाए। शेष किसानों का विवरण तैयार किया जाए,ताकि किसानों के साथ बैठक करते हुए समाधान निकाला जा सकें। इसको लेकर अब 12 जुलाई को बैठक होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now