रायपुर 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister विष्णु देव साय आज sunday काे राजधानी रायपुर और नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. Chief Minister साय 11:30 बजे मेफेयर लेक रिसार्ट, नवा रायपुर अटल नगर पहुंचेंगे. यहां वे दोपहर 1 बजे तक आयोजित “Chhattisgarh माइनिंग कॉन्क्लेव 2025” में शामिल होंगे.
इसके पश्चात दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है. Chief Minister 1:30 बजे मेफेयर लेक रिसार्ट से प्रस्थान कर 2 बजे बुढ़ापारा स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां वे “राष्ट्रीय मछुवारा जागरूकता सम्मेलन” में शामिल होंगे. Chief Minister 3 बजे स्टेडियम से प्रस्थान कर 3:10 बजे Chief Minister निवास लौटेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
प्रभसिमरन सिह का शतक को श्रेयस अय्यर ने भी ठोकी फिफ्टी, इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को धोया, जीती सीरीज
प्रभसिमरन सिंह की शतकीय पारी के दम पर भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए से वनडे सीरीज जीती
10वीं पास युवक ने 4 दिन की` ट्रेनिंग के दम पर बना डॉक्टर हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़
चीन उद्यमों को एआई प्लस कार्रवाई में गहन हिस्सेदारी के लिए प्रेरणा देगा
केंद्र सरकार बाढ़ प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता देगी: अमित शाह