नलबाड़ी (असम), 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । विकास का संदेश लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा नलबाड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने 576 करोड़ रुपये की बहुमुखी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने बहुप्रतीक्षित बरकुरा रेलवे ओवरब्रिज का औपचारिक उद्घाटन किया, जो 69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित है और जिसका नाम कुमार भास्कर वर्मा ओवरब्रिज रखा गया है। इस पुल से नलबाड़ी शहर में यातायात जाम की समस्या में कमी आने की उम्मीद है।
इसके साथ ही गोपाल बाजार, बालितारा, सतमा और मिलन बाजार विद्युत उपकेंद्रों का भी उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री के उन्नत पक्की सड़क निर्माण योजना के तहत 27.94 किलोमीटर लंबाई की कुल 37 पक्की सड़कों का शुभारंभ भी हुआ। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना का उद्घाटन भी इसी अवसर पर किया गया।
नलबाड़ी जिला दिवस के मौके पर घोगरापार में एक नए ओवरब्रिज का शिलान्यास, शुद्ध पेयजल आपूर्ति परियोजना, शहरी वनों का विकास (30,000 पौधारोपण), नया सर्किट हाउस, आधुनिक क्लॉक टावर, हाईमैस्ट स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, जल संसाधन विभाग की 30 करोड़ रुपये की योजना सहित कुल 20 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
गॉर्डन हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक एवं मंत्री जयंत मल्लबरुवा, वरिष्ठ मंत्री चंद्रमोहन पाटवारी और नारायण डेका ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि कुमार भास्कर वर्मा हमारे राष्ट्रीय नायक और प्रेरणास्रोत हैं, जिनके सम्मान में कार्य जारी रहेगा। लुरिनज्योति के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, राहुल गांधी को मैं कांग्रेस में रहते हुए भी चुनौती देता था और आज भी देता हूं। उन्होंने कहा कि असम समझौते के पहले से ही वह विकास और सुरक्षा दोनों के लिए कार्य कर रहे हैं और असम की भूमि और पहचान की रक्षा सर्वोपरि है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
महराजगंज में 33 साल पुराने मामले में दोषियों को मिली सजा
स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल में, उप मुख्यमंत्री देवड़ा जबलपुर और शुक्ल शहडोल में करेंगे ध्वजारोहण
कार में बैठाकर छात्रा के कपड़े उतारता था प्रोफेसर, जबरन छूने लगा प्राइवेट पार्ट्स, यूपी पुलिस ने दिया डोज
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 16 अगस्त को आधी रात गूंजेगी बांसुरी की तान, नंद के घर होगा लाल का जन्म
मेकअप का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्गˈ से उतरी अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video