Next Story
Newszop

यूटीएस ऑन मोबाइल एप से अनारक्षित टिकट लेने का बढ़ा प्रचलन

Send Push

जयपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय रेलवे द्वारा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डिजिटल इंडिया की तरफ सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय रेलवे पर रेलवे टिकट, पार्सल, रिटायरिंग रूम, गुड्स एवं अन्य सभी भुगतान के लिए ऑनलाइन डिजिटल भुगतान प्रारंभ हो गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर्स को लंबी भीड़ से निजात दिलाने और डिजिटल इंडिया की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए अब रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटरों पर भी ऑनलाइन डिजिटल भुगतान प्रारंभ कर दिया गया है। पूर्व में यह सुविधा ऑनलाइन टिकट बुक करने पर ही मिलती थी, किंतु अब यह सुविधा टिकट खिड़की पर भी मिलने से टिकट काउंटर पर टिकट लेने जा रहे लोगों को काफी राहत मिल रही है। सभी प्रमुख स्टेशनों के आरक्षण टिकट काउंटरों पर पीओएस मशीनों द्वारा टिकट बिक्री की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त उत्तर पश्चिम रेलवे के 117 स्टेशनों पर 192 एटीवीएम द्वारा डिजिटल माध्यम से अनारक्षित टिकिट की सुविधा भी है।

यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से सामान्य टिकट जारी करने में भी उत्तर-पश्चिम रेलवे में लगातार वृद्धि हो रही है।

यूपीआई के जरिए डिजिटल पेमेंट से लोगों को खुले पैसे की परेशानी से निजात मिलने के साथ ही टिकट काउंटर पर मौजूद कर्मचारी का कैश मिलाने में लगने वाले समय भी बचेगा। डिजिटल पेमेंट के जरिए कम समय में लोगों को टिकट मिल रहा है, जो कि पूरी तरह से पारदर्शिता को भी बढ़ावा दे रहा है।

उन्‍‍होंने बताया क‍ि बुकिंग खिड़कियों पर डिजिटल भुगतान के लिए डायनामिक क्यूआर कोड कमिशनिंग करने में उत्तर पश्चिम रेलवे समस्त भारतीय रेलवे में प्रथम स्थान पर है, उत्तर पश्चिम रेलवे पर डिजिटल भुगतान हेतु डायनामिक क्यूआर कोड कमिशनिंग कर 100% लक्ष्य पूरा कर लिया गया है । रेलवे की इस नई व्यवस्था से लोग रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर पर भी QR कोड के जरिए पेमेंट कर रहे हैं। । इसमें पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे प्रमुख यूपीआई मोड से भुगतान किया जा सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर ऑन लाइन पेमेन्ट के लिए सभी आरक्षित, अनारक्षित काउंटर तथा समस्त पार्सल कार्यालयों में क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध है।जिससे डिजीटल भुगतान में वृद्धि हुई है। पीआरएस में काउंटर सेल की 23 प्रतिशत आय युटीएस सिस्टम की 27.5 प्रतिशत ( UTS+ATVM+ MOBILE APP) आय डिजिटल माध्यम से प्राप्त हो रही है। डिजीटल भुगतान को बढावा देने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा सोशल मीडिया और रेलवे स्टाफ के माध्यम से यात्रियों को प्रोत्साहित करने के विभिन्न माध्यमो से निरंतर प्रयास किये जा रहे है। चालू वित्त वर्ष के दौरान, यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से सामान्य टिकट जारी करने में उत्तर-पश्चिम रेलवे में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और आम जनता द्वारा डिजिटल एप्लिकेशन का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। अब दूरी सीमा को समाप्त करने से जनरल टिकट कहीं से भी ऑनलाइन बुक हो सकता है। यहाँ उल्लेखित है कि जियो फेसिंग की न्यूनतम दूरी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है जिसके तहत यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के अन्दर से ऑनलाइन जनरल टिकट बुक नहीं करवा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Loving Newspoint? Download the app now