रांची, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 100 एकड़ से अधिक वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री के आरोपी राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर बुधवार को सीआईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई।
इस दौरान कोर्ट ने सीआईडी को केस डायरी जमा करने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि तेतुलिया मौजा में बेशकीमती करीब 100 एकड़ जमीन का फर्जीवाड़ा कर दस्तावेज बनाकर हड़पने और बेचने के आरोप में पुनीत अग्रवाल को सीआईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। पुनीत पर राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से तेतुलिया मौजा की उस वनभूमि के लिए उमायुष कंपनी को तीन करोड़ चालीस लाख भुगतान करने का आरोप है। आरोप है कि फर्जीवाड़ा कर वन भूमि को बेचने में भू-माफिया, अंचल कर्मी और बोकारो स्टील प्लांट के अफसरों की मिली भगत है.
तेतुलिया मौजा में स्थित 100 एकड़ की यह वही वन भूमि है, जिसे बोकारो स्टील प्लांट ने वन विभाग को वापस लौटाया था। झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर जमीन घोटाला मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई थी। इसके बाद सीआईडी ने बोकारो के सेक्टर- 12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को टेकओवर किया और अपनी जांच शुरू की है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
West Indies: आंद्रे रसेल ने भारत के खिलाफ बनाया था ये खतरनाक रिकॉर्ड, 15 सालों में भी नहीं तोड़ पाया कोई खिलाड़ी
पैरों में कमजोरी और चलने में दर्द? हो सकता है Sciatica
लव मैरिज के बाद हुई पैसों की तंगी… पति ने दोस्तों संग मिल रिश्तेदार को ही लूट लिया
Gold-Silver Crash: सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ने से निवेशकों में मचा हड़कंप, जानिए क्या है आज के ताजा भाव ?
कंधे की जकड़न को न करें नजरअंदाज, हो सकता है बड़ा इशारा