भोपाल, 29 अप्रैल . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी और उसके नेता तुष्टिकरण व वर्ग विशेष को लाभ पहुंचाने संविधान को कुचलते रहे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा साहब के विचारों को जमीन पर उतार रहे हैं. बाबा साहब ने सशक्त भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया है. बाबा साहब के विचारों के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक, वित्त आयोग का गठन हुआ. केंद्रीय जल नीति, आर्थिक नीतियां और जल संरक्षण के लिए बड़े बांधों का निर्माण हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहब के विचारों को ही पूरा कर रहे हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत भोपाल जिला द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. संगोष्ठी में पहलगाम हमले में दिवंगत हुए व्यक्तियों को दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया. गोष्ठी को भाजपा के राष्ट्रीय के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने भी संबोधित किया.
बाबा साहब ने संविधान में हर वर्ग के विकास व उत्थान का प्रावधान किया
शर्मा ने कहा कि जब हम इतिहास में जाते हैं तो मन पीड़ा से भर जाता है कि बाबा साहब अंबेडकर ने भारत के एकता और अखंडता में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर और संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बाधने का कार्य किया, लेकिन कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित किया. बाबा साहब ने समाज सुधारक के साथ समाज में वंचित लोगों को अवसर दिलाने का कार्य किया. बाबा साहब का हृदय इतना बड़ा था कि उन्होंने संविधान के निर्माण करते समय हर वर्ग के उत्थान का कार्य किया.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने संविधान की प्रस्तावना में परिवर्तन कर धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद शब्द को जोड़ा जिसका विरोध बाबा साहब ने किया था. लेकिन दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने इन बातों को जानबूझकर के तुष्टीकरण और स्वार्थ की राजनीति करने के लिए किया. कांग्रेस की तत्कालीन सरकार में मंत्री रहते हुए बाबा साहब ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 लगाने का पुरजोर विरोध किया था, लेकिन तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बाबा साहब की बात को नकार दिया. अनुच्छेद 370 में प्रावधान था कि जम्मू-कश्मीर में रहने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के हमारे सफाई कर्मी भाई-बहनों के बच्चे पूरी जिंदगी सफाई कर्मी ही रहेंगे, चाहे वह कितना भी पढ़ाई क्यों न कर लें, उन्हें सफाईकर्मी का कार्य ही करना होगा. अगर वे दूसरा कोई कार्य करना चाहते हैं तो उन्हें जम्मू-कश्मीर की नागरिकता छोड़नी होगी. जवाहरलाल नेहरू की वजह से जम्मू-कश्मीर के हमारे सफाईकर्मी परिवारों के बच्चे वर्षों तक पढ़ने के बाद भी सफाई का कार्य करने को मजबूर होते रहे. यह कांग्रेस की इस वर्ग के प्रति सोच को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए संविधान में कई संशोधन किए. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फैसला दिया तो कुर्सी जाने लगी तब देश में आपातकाल लगाकर संविधान का गला घोंटा गया. सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला दिया तो तत्कालीन केंद्र की कांग्रेस सरकार ने संविधान संशोधन कर अदालत के फैसले को प्रभावहीन करने का कार्य किया. बाबा साहब ने संविधान में संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया, लेकिन कांग्रेस ने वर्ग विशेष की वोट बैंक और तुष्टिकरण के लिए 75 बार संविधान में संशोधन किए हैं. बाबा साहब के विरोध के बावजूद जवाहरलाल नेहरू ने संविधान में धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद जैसे शब्दों को जोड़ा है. यह तुष्टिकरण की राजनीति ही तो है.
भाजपा बाबा साहब के संपूर्ण कृतित्व व व्यक्तित्व जनता के सामने ला रही है
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि बाबा साहब अर्थशास्त्र के बडे़ विद्वान थे, उनके विचार पर भारतीय रिजर्व बैंक का गठन किया गया. लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस ने बाबा साहब के सभी पक्षों को जनता के सामने नहीं आने दिया. बाबा साहब का एक पक्ष सामने रखा गया कि उन्होंने संविधान बनाया, सामाजिक समरसता के लिए कार्य किया. कांग्रेस ने ऐसा प्रचारित किया कि बाबा साहब ने एक वर्ग के उत्थान के लिए ही कार्य किया है, जबकि ऐसा नहीं है. बाबा साहब ने हर समाज वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए कार्य किया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा बाबा साहब सम्मान अभियान के तहत उनके संपूर्ण कृतित्व व व्यक्तित्व को समाज के सामने लाने का कार्य कर रही है. आप सभी बाबा साहब के सभी पक्षों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें. उन्होंने स्वतंत्र भारत को लोकतांत्रिक व न्याय सुलभ बनाने के साथ ही प्रत्येक भारतीय को समान अवसर एवं सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार भी प्रदान किया. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार बाबा साहेब के विचारों एवं आदर्शों के अनुरूप “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विष्वास“ तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के मंत्र के साथ समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कृत-संकल्पित है.
संगोष्ठी को पार्टी के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक एवं जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति ने भी संबोधित किया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश के महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश महामंत्री सरदेन्दू तिवारी, प्रदेश मंत्री मनीषा सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कैलाश जाटव मंचासीन रहे. महापौर मालती राय ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया जिसका सामूहिक वाचन किया गया.
तोमर
You may also like
RBI ने जारी किया नोटिस! 00 रुपए के नोट बंद करने को लेकर बडी खबर 〥
इस महिला को सेक्स की इच्छा हुई तो कुत्ते से बना डाला संबंध, सोशल मीडिया पर भी वीडियो किया पोस्ट 〥
परिवार में किसी की मृत्यु के बाद मुंडन क्यों करवाते हैं? 99% लोग नहीं जानते असली कारण' 〥
टैक्सी ड्राइवर ने बचाई अनजान लड़की की जान, बनीं प्रेरणा
भारत में राशन कार्ड धारकों के लिए नए नियम: जानें क्या बदल रहा है