– कलेक्टर ने खाद्य विभाग की समीक्षा की
रीवा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने खाद्यान्न का नियमित परिवहन सुनिश्चित कराते हुए उचित मूल्य दुकानों से पात्र हितग्राहियों को निश्चित समय पर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने समग्र पोर्टल में ई केवाईसी की प्रगति को बढ़ाने तथा खाद्यान्न न लेने वाले हितग्राहियों की सूची का मिलान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन आठ किसानों को उपज बेचने के उपरांत राशि का भुगतान नहीं किया गया उनका भुगतान कराएं।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने पेट्रोल पंपों की जाँच करने तथा दुकानों से खाद्य सामग्री के सेंपल लिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि 24 पेट्रोल पंपों की जाँच की जा चुकी है। दुकानों की सतत जाँच कर अमानक नमूने के प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश कलेक्टर ने बैठक में दिए। कम नमूने लेने पर खाद्य सुरक्षा इंस्पेक्टर इंन्द्रजीत सिंह को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत खाद्य सुरक्षा से संबंधित प्रकरण में अभिलाष शुक्ल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। कलेक्टर ने जिला रजिस्ट्रार क्वापरेटिव सोसायटी को रिकवरी कम होने व समितियों को भुगतान न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, खाद्य अधिकारी कमलेश ताण्डेकर, उप संचालक कृषि यूपी बागरी, महाप्रबंधक क्वापरेटिव बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
नदी पार करते समय डूबी सब-इंस्पेक्टर की कार, बाल-बाल बची जान
उत्तराखंड: “स्प्यूरियस ड्रग्स”के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का ऑपरेशन क्लीन
मथुरा सीमा में प्रवेश करने वाले 19 मार्गों पर अपराधियों पर रहेगी पुलिस की नजर
बारिश का कहर : टापू पर फंसे दो परिवारों के 10 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला
ममता सरकार पर मिथुन चक्रवर्ती का तीखा हमला, भाजपा को सत्ता में लाने का लिया संकल्प