जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा मार्ग का किया निरीक्षण,पार्किंग-व्यवस्था को भी देखा
वाराणसी, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । काशीपुराधिपति की नगरी में सावन माह की तैयारियों को अन्तिम रूप देने में जिला प्रशासन जुट गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने मोढ़ैला तिराहा व मोहनसराय तक के कावड़ यात्रा के मार्ग का जायजा लिया। दोनों अफसरों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से कावड़ यात्रा मार्ग के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुये कहा कि जो भी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं उसे ससमय अवश्य पूर्ण कराया जाये। राजातालाब स्थित भास्कर तालाब के निरीक्षण के दौरान मंदिर के महंत ने जिलाधिकारी को बताया कि अस्सी प्रतिशत से ज्यादा कांवड़िये यहीं रुककर पोखरे में स्नान करते हैं और खाना खाते हैं। ज्यादा भीड़ श्रावण मास के पहले सोमवार और नागपंचमी के एक दिन पहले होता है। जिलाधिकारी ने वहाँ की व्यवस्थाओं को परखा और पोखरे की खराब लाईटों को दुरुस्त कराने, परिसर की साफ़ सफाई और पोखरे की बैरीकेडिंग कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने पार्किंग-व्यवस्था के लिए भास्कर पोखरे से सटे मातादीन सुकुल इंटर कॉलेज परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था के लिए जगतपुर इंटर कॉलेज पर सहमति बनी। उन्होंने मोढ़ैला तिराहा से मोहनसराय तक के रोड का निरीक्षण किया और कहा कि श्रद्धालुओं,कावड़ियों के लिए मोहनसराय से मोढ़ैला तिराहा तक की बायीं लेन और सर्विस लेन आरक्षित रहेगी। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को मोढ़ैला तिराहा और मोहनसराय सहित अन्य जरूरी स्थानों पर मजबूत बैरिकेडिंग कराने के निर्देश दिये। इस दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा, डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के. के. सिंह सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
सिवान में हिंसा की बड़ी वारदात, बीच सड़क तलवार से काटकर 4 लोगों की हत्या, 3 जख्मी अस्पताल में भर्ती
ENG vs IND 2025: मोहम्मद सिराज ने तीसरे दिन किया कमाल, एक ही ओवर में जो रूट और बेन स्टोक्स को भेजा पवेलियन
भारत क्या अमेरिका से कबाड़ खरीद रहा? इस देश ने 'उड़ते टैंक' अपाचे से किया किनारा, कारण जानें
जीजा-साली में अवैध संबंध, गर्भपात कराकर कूड़े के ढेर में फेंका था नवजात, मुजफ्फरनगर का चौंका देने वाला मामला
नागपुर : हाईकोर्ट के फैसले का विजय वडेट्टीवार ने किया स्वागत, पुलिस हिरासत में मौत पर उठाए सवाल