जोधपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ है। लंबे अंतराल के बाद में जोधपुर संभाग के कुछेक हिस्सों में आज दोपहर में झमाझम बारिश हुई है। भाद्रपक्ष के कृष्ण पक्ष के 12 दिन बाद आज झमकर बदरिया बरसी। झमाझम बारिश से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत महसूस हुई। अचानक से घिर आई काली घटाओं ने देखते ही देखते तेज हवा के साथ बरसना शुरू कर दिया। बारिश से शहर की सडक़ें पानी से लबालब हो गई। घरों में भी परनाले शुरू हो गई। बारिश से ग्रामीण क्षेत्रोंं में किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी। कई जगहों पर फसलें सूखने के कगार पर पहुंच गई थी।
मौसम विभाग ने की चेतावनी के अनुसार गुरूवार से प्रदेश में मानसून की सक्रिय की संभावना जताई गई थी। मारवाड़ यानी जोधपुर संभाग में भी गुरूवार को बारिश की गतिविधियां आरंभ होने की बात कही गई। प्रदेश सहित संभाग भर में कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस का दौर बना हुआ था। लोग भीषण गर्मी और उमस की मार झेल रहे थे। भादवा माह में मई-जून जैसी गर्मी का असर और उमस की मार चल रही थी।
दोपहर में शहर के साथ आस पास के गांवों में अच्छी बारिश से लोगों के चेहरें खिल गए। विशेष कर किसानों के चेहरों पर रौनक छा गई। बारिश से लबालब हुई सडक़ों से प्रशासन की पोल भी फिर से खुल गई। मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटों में जोधपुर संभाग में कुछ स्थानों से मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है।
जातरू ओं ने खुद को बचाया :
अचानक हुई तेज बारिश के चलते कई जातरूओं को भंडारों में ही शरण लेनी पड़ी। साथ ही सड़कों पर पैदल चल रहे जातरू भी पेड़ों के नीचे खड़े होते देखे गए। वहीं जातरू बारिश का आनंद लेते चलते रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
दो पतियों के बाद प्रेमी ने दी दर्दनाक मौत, जानें रचना की कहानी
अब खोई चीजें खुद बताएंगी अपना पता, तकनीक ने रचा नया इतिहास
CPL 2025: स्टंप आउट के बाद बेकाबू हुए निकोलस पूरन, पिच पर ही हाथ पीट-पीटकर निकाली भड़ास; देखिए VIDEO
अब बालों को बार-बार डाई करने की जरूरत नहीं ये देसीˈˈ नुस्खा करेगा परमानेंट काम
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर जानू तुम किसीˈˈ भी लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया