फरीदाबाद, 28 मई . नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना छायंसा की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि एक लडकी ने थाना छांयसा मे दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अक्तूबर 2022 को जब वह अपने खेत में जा रही थी, तब लडक़ी को आरोपी ने पीने के लिए कोल्ड़ ड्रिंक दी. जिसके बाद वह बेहोश हो गई और फिर आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया और उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना ली. जिनको दिखाकर उसने कई बार लडक़ी के साथ गलत काम किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. शिकायत पर थाना छायंसा में पोक्सो एक्ट व धमकी की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए मोनु निवासी गांव अलाउद्दीन नगर जिला गौतम बुद्धनगर, यू.पी. को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 10वीं पास है तथा फरीदाबाद में रिश्तेदारी में रहता था. उसकी शिकायतकर्ता के साथ दोस्ती थी, उसने लडक़ी को बहला फुसलाकर लडक़ी के साथ गलत काम किया तथा अश्लील फोटो व वीडियो बना ली. आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
/ -मनोज तोमर
You may also like
कांग्रेस नेता का पूर्व निजी सहायक जासूसी के शक में गिरफ्तार, वीडियो में जानें पाकिस्तान यात्रा को लेकर उठे सवाल
AI Technology Update : GPT-o3 और Gemini 2.5 को पीछे छोड़ते हुए DeepSeek R1 ने चुपचाप बनाई बढ़त, जबकि R2 पर काम जारी
मंगलुरु में छठे एनएमपीए इंडियन ओपन ऑफ सर्फिंग के लिए देश के शीर्ष सर्फर तैयार
नोएडा : पंकज पाराशर पर ब्लैकमेलिंग का आरोप, 20 लाख की वसूली का मामला पहुंचा न्यायालय
WhatsApp logout feature : व्हाट्सएप में जल्द आ सकता है नया 'लॉगआउट फीचर', अब बिना चैट या ग्रुप खोए बदल सकेंगे डिवाइस