Next Story
Newszop

मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लंगड़ा हुआ बदमाश

Send Push

–पुलिस ने युवक को अगवा करने वाले तीनों बदमाशों को किया गिरफ्तार

हमीरपुर, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र में एक युवक का अपहरण करने वाले तीन बदमाशों को आज शुक्रवार को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश गोली लगने से लंगड़ा हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो आरोपी मौके से भाग गए हैं।

गुरुवार को क्षेत्र के इटैलिया बाजा गाँव निवासी पुनीत कुमार पुत्र प्रताप सिंह ने थाना जाकर दी गई तहरीर के माध्यम से बताया कि उनके भाई सुनील कुमार (19) को इटैलिया बाजार निवासी वीर सिंह पुत्र गया प्रसाद राजपूत, जनपद महोबा के थाना चरखारी गुढ़ा गाँव निवासी उपेन्द्र, विष्णु, अशोक व ऋषि जबरन मोटरसाईकिल पर बैठाकर अपहरण कर लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया था।

सरीला क्षेत्र के सीओ राजकुमार पांडेय ने आज बताया कि जरिया थाना क्षेत्र के इटैलियाबाजा गांव निवासी सुनील कुमार (19) को गुरुवार को गांव के ही वीर सिंह, उपेन्द्र, विष्णु व गुढ़ा, अशोक व चरखारी महोबा निवासी ऋषि बाइक में बैठाकर अगवा कर लिया था। इस घटना की तहरीर अपहत के भाई पुनीत ने थाने में दी थी। जिस पर थाने में मुकदमा लिखा गया। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई। कछवा कला से उमरिया जाने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर मौजूद हाेने की सूचना पर तत्काल जरिया थानाध्यक्ष मयंक चन्देल, उपनिरीक्षक रोहित यादव, दिलीप श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल शिवेंद्र यादव, कांस्टेबल अभिनव सिंह, अभिषेक कुमार व रोहित वर्मा सहित पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। पुलिस टीम से घिरा देख आरोपितों ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में विष्णु पुत्र सुरेश यादव के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी व उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद किया गया। घायल आरोपी को सीएचसी गोहाण्ड मेडिकल उपचार हेतु भेजा गया और अन्य दो आरोपी उपेन्द्र पुत्र महेंद्र सिंह राजपूत व अशोक पुत्र वीर सिंह राजपूत निवासी ग्राम गुढा थाना चरखारी जनपद महोबा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। दो आरोपी मौके से भाग गए।

थानाध्यक्ष जरिया मयंक चन्देल ने शुक्रवार को बताया कि मुठभेड के सम्बन्ध में आरोपितों के विरुद्ध पुलिस मुठभेड़ व आर्म्स एक्ट का मामला पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है। अन्य दो आरोपितों की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now