लातेहार, 5 जून (Udaipur Kiran) ।जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में गुरुवार को एक युवक का शव कुएं
से पुलिस ने बरामद किया है।
युवक की पहचान आदर्शनगर निवासी प्रीतम तिग्गा (21)के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृतक युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार प्रीतम पिछले तीन दिनों से अपने घर से लापता था। परिजन उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच गुरुवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने उसका शव को कुएं में तैरता देखा तो हल्ला मचाया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह हत्या है या खुदकुशी पुलिस इसकी जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like
राजस्थान में मानसून ने मचाया कहर! आज 29 जिलों के लिए फिर जारी हुआ रेड अलर्ट, भारी बारिश के बीच 4 की मौत
Elon Musk New Party: डोनाल्ड ट्रंप से नाराज एलन मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' नाम से नया दल बनाने का एलान किया, लोगों की आजादी वापस करने की कही बात
बड़ी खबर LIVE: अमेरिका में एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का किया ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को देंगे टक्कर
विष्णु नागर का व्यंग्यः अडानी की तरह अंबानी बंधु भी सरकार के अपने, उनसे गैर की तरह बर्ताव नहीं किया जा सकता!
पार्टी और दारू ने बर्बाद कर दिया टैलेंटेड खिलाड़ी का करियर, जिसके आगे गिल-ईशान जैसे 10 खिलाड़ी भी हैं कम