– पुरूष हॉकी खेल अकादमी की समीक्षा बैठक संपन्न
भोपाल, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश को हॉकी के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाये। इसी कड़ी में उन्होंने ‘प्लेयर एक्सचेंज प्रोग्राम’ प्रारंभ करने की घोषणा की। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ी देश एवं विदेश की प्रतिष्ठित अकादमियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों के कौशल में उल्लेखनीय सुधार होगा और वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
मंत्री सारंग शुक्रवार को भोपाल के तात्या टोपे खेल स्टेडियम में मध्य प्रदेश पुरूष हॉकी खेल अकादमी की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अकादमी में प्रशिक्षण, खिलाड़ियों की प्रगति, आधारभूत सुविधाओं एवं अकादमी संचालन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री सारंग ने निर्देश दिए कि अकादमी में प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विदेशी विशेषज्ञ कोच को भी आमंत्रित किया जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अकादमी के 8 खिलाड़ी ‘इंडियन कोर ग्रुप’ में शामिल हैं, और अब यह लक्ष्य बढ़ाकर 16 खिलाड़ियों तक पहुंचाने की कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में पुरुष हॉकी अकादमी का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा है इस वर्ष की रणनीति को आधार बनाकर आगामी प्रशिक्षण और चयन प्रक्रिया को संचालित किया जाए।
एक्सचेंज प्रोग्राम से प्रदर्शन में आयेगा निखार
मंत्री सारंग ने कहा कि खिलाड़ियों के लिये एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरूआत की जाये। इससे न केवल उनके कौशल में निखार आएगा, बल्कि वे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स के लिए मानसिक रूप से भी अधिक तैयार हो सकेंगे। अन्य प्रदेशों के खिलाड़ियों को भी मध्य प्रदेश में आमंत्रित किया जाएगा, जिससे दोनों ओर के खिलाड़ियों को एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का अवसर मिलेगा। यह दो-तरफ़ा आदान-प्रदान खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा।
सीटों की वर्तमान स्थिति
बैठक में जानकारी दी गई कि अकादमी में बोर्डिंग के लिए 56 सीटें और डे-बोर्डिंग के लिए 18 सीटें स्वीकृत हैं। इनमें से वर्तमान में बोर्डिंग में 42 एवं डे-बोर्डिंग में 3 सीटें भरी हुई हैं। बोर्ड़िग में 14 और डे-बोर्डिंग में 15 सीटें अभी रिक्त हैं। मंत्री सारंग ने कहा कि रिक्त सीटों को शीघ्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को चिन्हित कर उनके लिए पृथक रणनीति बनाई जाए।
आधारभूत सुविधाएं
बैठक में बताया गया कि अकादमी में 2 एस्ट्रोटर्फ मैदान (पैविलियन सहित), इंडोर जिम, 226 बिस्तरों की दो छात्रावास इमारतें, 24×7 सेवा वाली पूर्ण रूप से सुसज्जित स्पोर्ट्स मेस, फिजियोथैरेपी कक्ष और एक प्रशिक्षित फिजियोथेरेपिस्ट की सुविधा उपलब्ध है। मंत्री श्री सारंग ने ऐशबाग स्टेडियम में स्थित हॉकी टर्फ का उपयोग प्रशिक्षण के लिए करने के निर्देश दिए।
खिलाड़ी विकास पर विशेष ध्यान
मंत्री सारंग ने कहा कि गोलकीपर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएं। साथ ही ऐसे खिलाड़ी, जो विभिन्न पहलुओं में उत्कृष्टता दिखा रहे हैं, उन्हें अतिरिक्त प्रशिक्षण अवसर प्रदान किए जाएं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य हेतु मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा नियमित काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाएंगे। बैठक में अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, खेल संचालक राकेश गुप्ता, संयुक्त संचालक बी.एस. यादव, अकादमी के कोच एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
अगर आपकी कार पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए '
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता है '
दिमाग घुमा देने वाली नोटों की पहेली 100 रुपये के छुट्टे बनाओ 10 नोटों में लेकिन बिना 10 के नोट के '
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े, हो सकते हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले, जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी '
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी! '