भोपाल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह का आज तीसरा सोमवार है। शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। सुबह से ही भक्त जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे है। राजधानी भोपाल में लगातार बारिश हो रही है। इसके बाद भी बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचकर अपने अराध्य का अभिषेक और पूजन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने सामन माह के तीसरे साेमवार पर प्रदेशवासियाें काे शुभकामनाएं देते हुए मंगलकामना की है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा ॐ नमः शिवाय देवाधिदेव श्री महादेव जी के प्रिय श्रावण मास के तृतीय सोमवार की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। श्री महादेव जी और माता पार्वती की कृपा हम सभी पर बनी रहे, जीवन में भक्ति, श्रद्धा, उल्लास एवं आनंद सतत बने रहें, यही प्रार्थना है। हर-हर महादेव…
इधर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के तीन बजे मंदिर के कपाट खोले गए। भगवान महाकाल का सबसे पहले जल से अभिषेक किया गया। इसके बाद दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक पूजन किया। सोमवार को भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया गया। श्री महाकालेश्वर को भस्म चढ़ाई गई। अल सुबह भस्म आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। भोले बाबा का ड्रायफ्रूट से आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस दौरान श्रद्धालु बाबा महाकाल की जयकारे भी लगा रहे थे। पूरा मंदिर बाबा के जयकारे से गुंजायमान हो रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में बहस शुरू, जानिए किसने क्या कहा
दिलचस्प वीडियो सामग्री
मायके में विवाहिता ने लगाई फांसी ़ आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
मंत्री ने जेपीएससी में सफल दो बहनों को किया सम्मानित
वाराणसी: राजातालाब में कांवड़िया के साथ मारपीट,नाराज कांवड़ियों के समूह ने किया चक्काजाम,मौके पर पहुंचे अफसर