बलरामपुर, 30 मई . बलरामपुर जिले में पिछले दो दिनों से बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आज शुक्रवार को अधितम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है. इस बार मानसून प्रदेश में तय समय से पहले एंट्री की है. विभाग के अनुसार, किसी भी जिले में अलर्ट की स्थिति नहीं है. पिछले 24 घंटों में, दक्षिणी छत्तीसगढ़ में अनेक स्थानों पर वर्षा गतिविधि दर्ज की गई तथा मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर वर्षा की गतिविधि दरी की गई है.
विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिमी भाग पर बने गहन अवदाब के प्रभाव के कारण 29 मई को दक्षिणी छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर माध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना थी लेकिन 30 मई यानी आज पूरे प्रदेश में वर्षा में कमी आने की संभावना है.
इसी तरह छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों के बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.
—————
/ विष्णु पांडेय
You may also like
नेपाल और चीन को जोड़ने वाला पुल बाढ़ में बहा, 8 की मौत और 18 लोग लापता
मसीही समाज पर हो रहे हिंसक हमलों के विरोध में मूल निवासी संघ ने रैली निकाली
ननिहाल से लौटे भगवान जगन्नाथ, जगह जगह हुआ स्वागत
ज्ञानश्री विद्यालय ने मेधावियों को किया सम्मानित
मूंग क्रय केंद्रों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी सख्त, लापरवाही पर होगी कार्रवाई