Next Story
Newszop

सहकार एवं रोज़गार उत्सव आयोजित, 115 नव नियुक्त युवाओं को मिली वेलकम किट

Send Push

धौलपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की संकल्पबद्ध प्रदेश सरकार सहकारिता एवं युवाओं के समग्र विकास को प्राथमिकता दे रही है। इसी विज़न के तहत अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में पूरे राजस्थान में सहकार एवं रोजगार उत्सव आयोजित किया गया। इस क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर परिषद धौलपुर के टाउन हॉल में आयोजित हुआ, जो जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से वर्चुअली जुड़ा रहा। जयपुर के राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

धौलपुर के कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी, बाड़ी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिराम मीना, उपखंड अधिकारी साधना शर्मा, सहकारिता उप रजिस्ट्रार सत्येंद्र मीना तथा धौलपुर नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा जिले के 115 नव नियुक्त कार्मिकों का अभिनंदन। जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने सभी नवचयनित कर्मियों को वेलकम किट प्रदान कर शुभकामनाएं दीं और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ जनसेवा में कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह नियुक्तियां प्रदेश सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की बड़ी उपलब्धि हैं और युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेंगी। इस अवसर पर नव नियुक्त कर्मियों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं राज्य सरकार का आभार जताया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Loving Newspoint? Download the app now