शिमला, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिला शिमला के उपमंडल चौपाल में शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा झिकनीपुल के पास उस समय हुआ, जब एक कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय निवासी सुरजीत सिंह ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 31 अक्तूबर की रात एक काली ऑल्टो कार (नंबर HP08A-0411) झिकनीपुल की दिशा से तेज रफ्तार में आ रही थी. झिकनीपुल से करीब 100 मीटर पहले चालक अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से फिसलकर लगभग 200 मीटर नीचे ढलान में जा गिरी. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
इस हादसे में कार चालक हेमंत कुमार पुत्र स्वर्गीय रविंद्र सिंह, निवासी बमटा, तहसील चौपाल, जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना चौपाल से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल चौपाल भेज दिया है. हादसे को लेकर थाना चौपाल में धारा 281 और 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
डीएसपी चौपाल सुशांत ने Saturday को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद आज परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

बालाघाट में 12 साल बाद आत्मसमर्पण, इंसास रायफल लेकर सरेंडर करने पहुंची 23 साल की इनामी महिला नक्सली सुनीता कौन है?

'दीपिका 8 घंटे शिफ्ट की मांग क्यों कर रही हैं?' आदित्य सरपोतदार ने कहा- रश्मिका बिना शिकायत 12 घंटे काम करती हैं

ईसाइयों को मुस्लिम हमलावरों से बचाने को नाइजीरिया पर हमले की तैयारी, ट्रंप ने युद्ध विभाग को दिया तैयारी का निर्देश, तनाव

Unclaimed bank deposits: पुराना बैंक अकाउंट भूल गए हो? चिंता न करें, आरबीआई ने बताए लावारिस पैसा वापस पाने के 3 तरीके

IND W vs SA W Final Updates: डीवाई पाटिल स्टेडियम बारिश की बूंदों में भीगा, नहीं हुआ मैच तो कैसे चुना जाएगा चैंपियन?




