कानपुर, 23 जून (Udaipur Kiran) । कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देशन पर सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। गोविंद नगर जी ब्लाक जोन-3 के अंतर्गत अवैध निर्माण को सील किया गया है।
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि शहर में ऐसे कई निर्माण कार्य हैं, जो अवैध तरीके से बनाये जा रहे हैं। ऐसे निर्माणों को कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा चिन्हित किया जा रहा है। इसी क्रम में गोविंद नगर अंतर्गत परिसर संख्या 126/10 जी-ब्लॉक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील किया गया है।
आगे उन्होंने बताया कि केडीए ने अधिकारियों काे निर्देशित किया है कि प्रत्येक जोन में हो रहे निर्माणों की गहनता से जांच करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि जिन भवनों में केडीए द्वारा पहले से ही सील लगाई गई है उसे हटाकर निर्माण तो नहीं कराया जा रहा है। इसकी सारी जिम्मेदारी उस जोन के अधिकारी की होगी।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
बेटे ने पिता की पहली ही गेंद पर जड़ा करारा छक्का, इस लीग में हुआ आमना-सामना
RPSC ने 12 000+ पदों के लिए जारी किया भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल, यहां विस्तार से पढ़िए पूरी डिटेल
आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 12x12x24 फॉर्मूला. जान गए तो बन जायेंगे 2 करोड़ के मालिकˏ
Jio 629 या Airtel 649? बेनिफिट्स में कौन किस पर भारी, रिचार्ज से पहले समझें
मध्य प्रदेश : ग्वालियर में तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को रौंदा, चार की मौत