हल्द्वानी, 27 जून (Udaipur Kiran) । रामनगर में दस लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपित के मकान के बाहर बुजुर्ग दंपति धरने पर बैठ गया। धरने की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे और धनराशि वापस दिलाने का भरोसा दिलाया, उसके बाद दंपति ने धरना समाप्त किया।
बिपिन विहार कोटद्वार रोड निवासी 85 वर्षीय गिरीश चंद्र नैनवाल और उनकी पत्नी 80 वर्षीय नंदी देवी कानिया में एक मकान के बाहर धरने पर बैठ गए। बुजुर्ग ने बताया कि उनका बेटा प्रकाश कानिया में रहता है। उसके साले ने 2014 में दस लाख रुपये लेकर दस साल में रुपये चार गुना करने की बात कहीं थी।
उसकी बातों में आकर उसे दस लाख रुपये दे दिए थे। जब दस साल हो गए तो रुपये मांगे। इस पर उसने ढाई-ढाई लाख के एक कंपनी बांड दे दिए। कहने लगा कि कंपनी डूब चुकी है और मेरे पास कुछ नहीं है।
इसकी शिकायत मार्च में बुजुर्ग दंपति ने कुमाऊं कमिश्नर से भी की थी, जिसके बाद से मामले की जांच सीओ रामनगर कर रहे हैं लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीओ सुमित पांडे ने बताया कि बुजुर्ग दंपति से दस लाख रुपये लेकर चार गुना करने का लालच दिया था। इस मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
अजमेर शरीफ दरगाह में है चमत्कारी दुआओं के साथ भूत-प्रेतों के रहस्यों का अजीब संगम, वीडियो में जानिए रौंगटे खड़े करने वाली घटनाएं
डोनाल्ड ट्रंप की मां मैरी ऐनी की कहानी, स्कॉटिश द्वीप से न्यूयार्क तक कैसे पहुंचीं
थाईलैंड-कंबोडिया की लड़ाई मुझे भारत-पाक की याद दिला रही... ट्रंप ने दोनों देशों के नेताओं से की बात, बड़ा ऐलान
बिहार के बोधगया में वियतनाम के यूट्यूबर्स आपस में क्यों उलझ रहे हैं?
एशिया कप 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 14 सितंबर को होगा