Next Story
Newszop

गुरुग्राम में 18 अप्रैल से शुरू होगी पहली ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग

Send Push

गुरुग्राम, 17 अप्रैल . गुरुग्राम विश्वविद्यालय 18 अप्रैल से शुरू हो रही ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (जीआई-पीकेएल) की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. यह पहली बार है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी को फ्रेंचाइजी मॉडल में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें एशिया, यूरोप और अफ्रीका के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

13 दिनों तक चलने वाली इस लीग की शुरुआत तमिल लायंस और पंजाबी टाइगर्स के बीच रोमांचक मुकाबले से होगी. पुरुषों की छह टीमें मराठी वल्चर्स, भोजपुरी लेपर्ड्स, तेलुगु पैंथर्स, तमिल लायंस, पंजाबी टाइगर्स और हरियाणवी शार्क्स लीग में भाग लेंगी. महिलाओं की लीग 19 अप्रैल से शुरू होगी, जिसमें मराठी फाल्कन्स बनाम तेलुगु चीता का मुकाबला होगा. महिला टीमों में भोजपुरी तेंदुआ, तमिल शेरनी, पंजाबी बाघिन और हरियाणवी ईगल्स भी शामिल हैं.

होलिस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी खेल संघ (एचआईपीएसए) की अध्यक्ष कांति डी. सुरेश ने कहा, गुरुग्राम विश्वविद्यालय की तैयारियां प्रशंसनीय हैं. यह लीग कबड्डी को वैश्विक मंच देगी. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इसे ‘खेल भावना और सांस्कृतिक विरासत का उत्सव’ बताया.

देशभर में लीग का प्रचार व्यापक स्तर पर किया गया है. दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद और मुंबई समेत कई शहरों में 30 से अधिक बड़े बिलबोर्ड लगाए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय प्रचार के तहत 18 अप्रैल को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर डिजिटल अभियान चलाया जाएगा. हर दिन शाम 6 बजे से तीन मुकाबले होंगे, जिनका सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 3 और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. लीग स्टेज 27 अप्रैल तक चलेगी. इसके बाद 28 और 29 अप्रैल को सेमीफाइनल और 30 अप्रैल को पुरुष एवं महिला फाइनल मुकाबले होंगे.

—————

/ आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now