जम्मू, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के किसान कांग्रेस के चेयरमैन भारतप्रिय ने अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खेड़ा के साथ मुलाकात की। भारतप्रिय ने खेड़ा के साथ जम्मू-कश्मीर में किसानों के भूमि मुआवजे, सिंचाई, फसल मूल्य निर्धारण, बीमा कवरेज, बैंकों से कर्ज और अन्य प्रकार के मुद्दों को लेकर बातचीत की। इसके अलावा भारतप्रिय ने राज्य सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास (सकार्ड) बैंक में किसानों द्वारा जमा की गई मेहनत की कमाई के भुगतान न होने के मामले से भी सुखपाल सिंह खेड़ा को अवगत करवाया।
भारतप्रिय ने कहा कि वह कृषक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। किसानों की समस्याओं को उन्होंने खुद देखा और भोगा है। किसान कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के बाद लोग शिकायतें लेकर उनके पास पहुंच रहे हैं, जिन्हें वह हल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। भारतप्रिय द्वारा उठाए गए मुद्दों को सुनने के बाद सुखपाल सिंह खेड़ा ने कहा कि देश के अन्नदाता की असली हितैषी कांग्रेस पार्टी ही है। भाजपा साहूकारों की पार्टी है। उन्होंने भारतप्रिय को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर काम करने और किसानों व लोगों की समस्याओं को समय-समय पर उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भारतप्रिय को किसानों की समस्याओं को हल करवाने के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
आज के स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
अनूपपुर : पुलिया में बही कार, पूरा परिवार था अंदर, पत्नी का शव बरामद
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा
पुरी वैश्विक अध्यात्म और स्वास्थ्य गंतव्य के रूप में उभरने के लिए तैयार : मुकेश महालिंग
सफाई कर्मियों का परिश्रम ही स्वच्छ उत्तर प्रदेश की पहचान: एके शर्मा