-15 दिवस के भीतर लिखित-मौखिक दावा आपत्तियां आंमत्रित
धमतरी, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले का गांव दौड़ पंडरीपानी वनग्राम को राजस्व गांव का दर्जा देने की प्रक्रिया लगभग पूर्णता पर है। जिले के नगरी तहसील के ग्राम दौड़ पंडरीपानी को राजस्व ग्राम का दर्जा देने सर्वे का काम पूरा हो गया है। इसके साथ ही इस गांव के राजस्व अभिलेख, नक्शा, खसरा आदि भी तैयार कर लिया गया है। इस गांव के तैयार राजस्व अभिलेखों का प्रारंभिक प्रकाशन कलेक्टर कार्यालय द्वारा किया जा चुका है। सभी अभिलेख संबंधित ग्राम पंचायत में आमजनों-ग्रामवासियों के अवलोकन के लिए कार्यालयीन दिवसों में उपलब्ध है। कलेक्टर कार्यालय द्वारा इन अभिलेखों से संबंधित आमजनों से दावा आपत्तियां आमंत्रित की जा रही है। हल्का पटवारी द्वारा तैयार किये गये नक्शा शीटों एवं खसरों पर जिस किसी भी व्यक्ति या संस्था को आपत्ति हो तो प्रकाशन तिथि से 15 दिवस के भीतर लिखित-मौखिक आवेदन कार्यालयीन समय में स्वयं या अभिभाषक के माध्यम से दावा आपत्ति संबंधित ग्राम पंचायत भवन में प्रस्तुत कर सकते है। नियत समयावधि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
कर्ज और घाटे से परेशान कपड़ा व्यापारी ने पत्नी-बेटी संग की आत्महत्या, कारोबारी जगत में शोक
माली में अल-कायदा ने 3 भारतीयों को अगवा किया, भारत ने की तुरंत सुनिश्चित करने को कहा
नेम प्लेट विवाद: पैंट उतारने वालों पर भड़के मौलाना तौकीर रजा, पहचान छिपाने वालों को भी दी नसीहत
नीरज चोपड़ा से मिले कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया, भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
वित्त वर्ष 2026 में भारत की रियल जीडीपी वृद्धि दर 6.4-6.7 प्रतिशत रहने का अनुमान : सीआईआई