Next Story
Newszop

वन नेशन वन इलेक्शन पर आयोजित डीबेट में युरेनस हाउस विजेता

Send Push

रांची, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । ओरमांझी स्थित कलकत्ता पब्लिक स्कूल के सभागार में मंगलवार को स्कूल स्तरीय डिबेट प्रतियोगिता का फाइनल राउंड संपन्न हुआ। विषय था वन नेशन वन इलेक्शन, जिसमें मार्स हाउस के छह प्रतिभागियों ने पक्ष में और यूरेनस हाउस के छह प्रतिभागियों ने विपक्ष में अपने तर्क रखा। रिव्यूटल राउंड में तीखे प्रश्नोत्तर के करीबी मुकाबले में यूरेनस हाउस विजेता और मार्स हाउस उपविजेता घोषित हुआ। उत्कृष्ट वक्ता का खिताब मार्स हाउस की प्रशंसा झा और यूरेनस हाउस की सुनिधि सिंह को मिला।

वाइस प्रेसिडेंट प्रभाष कुमार झा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और रेक्टर मिथिलेश कुमार मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया। प्रतिभागियों ने 129वें संविधान संशोधन विधेयक, संबंधित अनुच्छेदों, लॉ कमीशन की रिपोर्ट, नीति आयोग की अनुशंसाओं और अंतरराष्ट्रीय उदाहरणों पर विस्तार से विचार रखे। निर्णायक मंडल में संत जेवियर कॉलेज, रांची के राजनीति शास्त्र के प्राध्यापक डॉ आशुतोष कुमार पांडे और अंग्रेजी प्राध्यापक डॉ अन्नया बोस ने छात्रों के ज्ञान, वाक्पटुता और आत्मविश्वास की प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों और निर्णायकों का आभार व्यक्त किया।

मौके पर कई पत्रकार, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Loving Newspoint? Download the app now