धान की बालियां लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे किसान
बांदा, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के बांदा जिले में बीते दिनाें बेमाैसम हुई बारिश से हजारों हेक्टेयर में खड़ी धान की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं. खेताें की हालत देख कर किसानाें की आंखाें में आंसू हैं. फसलें नष्ट होने से परेशान किसान पिछले तीन दिनों से मुआवजे की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान खराब धान फसल की बालियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इससे पहले Monday को भी Indian किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अतर्रा तहसील में इसी मुद्दे पर एसडीएम को ज्ञापन दिया था.
प्रदर्शन में शामिल बड़ोखर खुर्द के जौरही गांव से आए अशोक कुमार राजपूत, जीतू सिंह, लवलेश, रामबाबू, चुन्नीलाल, सत्यम, धर्मेंद्र कुमार, हनुमान सिंह, राघव, फूलचंद्र, लल्लू, छोटेलाल, केशन, युवराज और अशोक पांडे समेत कई किसानों ने बताया कि यह फसलें ही उनके परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र सहारा थीं. अब सब कुछ लुट गया है ताे जीवन कैसे चलेगा. किसानों ने प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता और उचित मुआवजे की मांग की.
एक लाख हेक्टेयर में फसलें प्रभावित
पिछले हफ्ते बांदा में लगातार पांच दिनों तक तेज बारिश और तूफानी हवाएं चलती रहीं. कृषि विभाग के अनुसार, इससे करीब एक लाख हेक्टेयर में खड़ी धान की फसलें प्रभावित हुई हैं. चार दिन बाद मौसम साफ होने के बावजूद खेतों में गिरी फसलें सड़ने लगीं हैं. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से किसान लगातार तहसीलों और कलेक्ट्रेट पहुंच कर फसलों के नष्ट होने से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.———-
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

अमेरिका में विमान हादसा, लुइसविले इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही कार्गो प्लेन हुआ क्रैश, आग के गोले में बदला, वीडियो

5 नवंबर 2025 सिंह राशिफल : करियर में सफलता रहेगी, रिश्तों में मधुरता आएगी

5 नवंबर 2025 कन्या राशिफल : रिश्ते मजबूत होंगे, पारिवारिक जीवन में सामंजस्य रहेगा

150 वर्ष पूर्ण हाेने पर बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में सामूहिक रूप से होगा वंदे मातरम गीत का गायन : अनिल दीक्षित

बीएससी के छात्र ने होटल के कमरे में लगाई फांसी




