देहरादून, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सनातन धर्म की आड़ में ठगी और लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को देहरादून में मीडिया से बातचीत में धामी ने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां असामाजिक तत्व साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों, विशेषकर महिलाओं को ठगने का कार्य कर रहे हैं। इससे न सिर्फ लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सनातन परंपरा की छवि को भी नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में किसी भी धर्म का व्यक्ति यदि ऐसे कृत्य करता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार असुर कालनेमि ने साधु का भेष धारण कर भ्रमित करने का प्रयास किया था, वैसे ही आज समाज में कई “कालनेमि” सक्रिय हैं जो धार्मिक भेष धारण कर अपराध कर रहे हैं। सरकार जनभावनाओं, सनातन संस्कृति की गरिमा की रक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। आस्था के नाम पर पाखंड फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
—-
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like
Adhaar Card Tips- क्या आपको अपना आधार कार्ड नंबर पता है, नहीं तो ऐसे जानें
PM Vishwakarma Yojana- देश के ये लोग उठा सकते हैं PM Vishwakarma Yojana का लाभ, जानिए पूरी डिटेल्स
CM Awas Yojana -देश के इस राज्य में चल रही CM Awas Yojana, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स
झाबुआ: जिले के वन परिक्षैत्र थांदला के ढेबरबड़ी में 11 मोर मृत पाए गए, कीटनाशक मिश्रित अनाज के खाने से मौत की आशंका
मंदसौरः पी.एम. कॉलेज आफ एक्सीलेंस में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का हुआ आयोजन