बिलासपुर/रायपुर, 01 मई . छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय(जीजीएस विवि)में आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में एनएसएस प्रभारी दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने आज बताया कि कोटा थाना पुलिस ने तत्कालीन एनएसएस प्रभारी प्रो. दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने प्रो. दिलीप झा समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ बीएनएस व धर्म स्वात्रंत्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.गिरफ्तारी के बाद प्रोफेसर को कोर्ट में पेश किया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य नामजद अधिकारियों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.
डीएसपी रश्मीत कौर चावला ने बताया कि गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में एनएसएस कैंप में नमाज मामले में प्रो. दिलीप झा समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ बीएनएस व धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. गिरफ्तारी के बाद आज प्रोफेसर को कोर्ट में पेश किया गया है. यह मामला 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 के बीच कोटा क्षेत्र के ग्राम शिवतराई में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस कैंप से जुड़ा है. इस शिविर में कुल 159 छात्र शामिल थे, जिनमें 4 छात्र मुस्लिम समुदाय से थे. आरोप है कि 31 मार्च, ईद के दिन, हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़वाई गई थी.
इस घटना के बाद अभाविप और विभिन्न संगठनों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से शिविर में हिंदू छात्रों को नमाज पढ़ाने के मामले में दबाव बढ़ने पर तत्कालीन समन्वयक दिलीप झा को पद से हटाकर प्रो. राजेंद्र कुमार मेहता को नया एनएसएस प्रभारी नियुक्त किया था. साथ ही 12 कार्यक्रम अधिकारियों को भी हटा दिया गया था.
पुलिस की इस गिरफ्तारी से मामला और गंभीर हो गया है. धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन और जबरन धार्मिक गतिविधियों में शामिल कराने जैसे आरोपों के चलते आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
——————-
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
चावल में प्लास्टिक, आटे में चॉक खुद चेक करें कितना मिलावटी है आपका खाना‟ 〥
'हिंदी मेरी मां है, मराठी मेरी मौसी', कृपाशंकर सिंह ने राज ठाकरे के हिंदी विरोधी बयान पर कसा तंज
दिल्ली में बोडोफा उपेंद्र नाथ को श्रद्धांजलि, गृह मंत्री शाह ने उनकी प्रतिमा का किया अनावरण
जाति जनगणना का निर्णय हाशिए पर खड़े लोगों को करेगा सशक्त : डॉ. के लक्ष्मण
लूट के तीन आरोपित गिरफ्तार