मीरजापुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीखड़ क्षेत्र के बावनजी स्थित विष्णु भगवान मंदिर पर शुक्रवार को बावन द्वादशी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजय कुमार यादव के नेतृत्व में हर साल की तरह इस बार भी कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया।
दंगल में वाराणसी और मीरजापुर के नामी पहलवानों ने अखाड़े में जोर-आजमाइश कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। जितेंद्र पहलवान कछवा और बल्लू पहलवान वाराणसी के बीच दो हजार की कुश्ती हुई, जिसमें जितेंद्र ने बाजी मारी। वहीं, कछवा के अनिल पहलवान ने बीएलडब्लू के गुड्डू को पटकनी देकर पांच हजार की कुश्ती जीती। प्रमोद पहलवान कछवा ने भी मेहदीगंज के विवेक को हराकर दो हजार की कुश्ती अपने नाम की।
दंगल का सबसे बड़ा मुकाबला उमेश पहलवान रुदौली और लालू पहलवान लालपुर सीखड़ के बीच 21 हजार की शर्त पर हुआ, जो कड़ी टक्कर के बाद बराबरी पर छूटा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमेश पांडेय सीतई रहे। रेफरी की भूमिका अमृत लाल तिवारी और नरेश यादव ने निभाई। इस मौके पर धनेश मिश्र, बल्ला यादव, संतोष प्रजापति, दया, मनोज यादव सहित भारी संख्या में कुश्ती प्रेमी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
RRB Paramedical Recruitment 2025: लास्ट डेट बढ़ी आगे! 434 पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
क्या` चप्पल पहनकर` बाइक चलाने पर कटेगा ट्रैफिक चालान आप भी जान लें इसकी सच्चाई
अंधेरी में फिल्म प्रोड्यूसर से वसूली का मामला, एक्ट्रेस समेत कई पर केस दर्ज
Rajasthan: पीपलोदी में स्कूल हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे किरोड़ीलाल, मृतकों के परिवारों को बांटे 1-1 लाख रुपये
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 11.5 लाख करोड़ रुपए की इंडस्ट्री, 25 लाख लोग कर रहे काम : अश्विनी वैष्णव