जालोर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिले के सांचौर में मंगलवार सुबह भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. हादसा रॉन्ग साइड से आई फॉर्च्यूनर कार की वजह से हुआ. इस टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार सुबह करीब साढे ग्यारह बजे सांचौर के पास हुआ. जसोल निवासी अरुण भाई (35), उनकी पत्नी वंदना (33), बेटी धीयारा (4), पुत्र पहल और चचेरा भाई भरत कार में सवार होकर सूरत लौट रहे थे. वे जसोल में पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होकर वापस जा रहे थे.
इसी दौरान एक्सप्रेस-वे पर सामने से रॉन्ग साइड में आ रही फॉर्च्यूनर ने उनकी किया कार को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में अरुण भाई, उनकी पत्नी वंदना और चार वर्षीय बेटी धीयारा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, अरुण का बेटा पहल और चचेरा भाई भरत गंभीर रूप से घायल हो गए. फॉर्च्यूनर में सवार दो युवक भी घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को सांचौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक अरुण भाई का सूरत में कपड़ों का व्यवसाय था. परिवार जसोल में रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने आया था और मंगलवार सुबह सूरत लौट रहा था. लेकिन रास्ते में हुए इस दर्दनाक हादसे ने परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे वाले स्थान पर एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा मरम्मत कार्य के कारण बंद था. इस वजह से दोनों दिशाओं का ट्रैफिक एक ही लेन से संचालित हो रहा था. इसी दौरान मोड़ पर दोनों गाड़ियां आमने-सामने आ गईं और टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की सूचना पर सांचौर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हादसे के बाद कुछ समय के लिए एक्सप्रेस-वे पर जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जसोल गांव में जब इस हादसे की खबर पहुंची तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों ने बताया कि अरुण भाई मिलनसार और मददगार स्वभाव के थे, उनके परिवार की अचानक मौत से गांव में गहरा दुख छा गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like

8वां वेतन आयोग: मोदी का दिवाली गिफ्ट! सैलरी-पेंशन में बंपर इजाफा, करोड़ों खुश!

PAK vs SA: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को दिया बल्लेबाजी का न्योता, प्लेइंग-XI पर डालें नजर

तकनीकी खराबी के चलते एमसीएक्स पर ट्रेडिंग चार घंटों से अधिक समय के लिए रुकी

बिहार से सबक लेकर एसआईआर प्रक्रिया में क्या सुधारात्मक बदलाव किए गए, जेआईएच का चुनाव आयोग से सवाल

बाप रे! रोड पर बाथरूम करने पर पिता ने लगाई फटकार तो बेटे ने किया आत्मदाह, डीजल उड़ेलकर लगाई आग




